विश्व कप हॉकी में जर्मनी की बादशाहत

बेल्जियम को हराकर जीता खिताब, नीदरलैंड को तीसरा स्थान
खेलपथ संवाद
भुवनेश्वर।
जर्मनी ने विश्व हॉकी में बेल्जियम के पिछले पांच साल के दबदबे को खत्म करते हुए दो गोल से पिछड़ने के बाद एक बार फिर शानदार वापसी कर रविवार को यहां गत चैम्पियन टीम को पेनल्टी शूट आउट में हराकर तीसरी बार एफआईएच पुरुष हॉकी विश्व का खिताब जीत लिया। 
भुवनेश्वर के कलिंगा स्टेडियम में खेले गए फाइनल मुकाबले में जर्मनी ने सडन डेथ शूटआउट में डिफेंडिंग चैम्पियन बेल्जियम को हराकर हॉकी विश्व कप 2023 का खिताब अपने नाम कर लिया है। जर्मनी तीसरी बार चैम्पियन बना है। तय समय में स्कोर 3-3 की बराबरी पर रहने के बाद परिणाम के लिए शूटआउट का सहारा लिया गया लेकिन पहले दिए गए 5 मौकों में दोनों ही टीमें 3-3 गोल ही कर सकीं जिसके बाद डेथ शूटआउट में जर्मनी ने बेल्जियम पर 2-1 से जीत दर्ज की। पूरे टूर्नामेंट में बेहतरीन खेल का प्रदर्शन करने वाली और अपराजेय रही दोनों टीमों ने फाइनल मैच भी बेहद रोमांचक और सांस रोक देने वाले अंदाज में खेला। स्टेडियम में मौजूद दर्शकों के लिए ये मुकाबला पैसा वसूल रहा।
दो बार की चैम्पियन जर्मनी और गत चैम्पियन बेल्जियम के बीच मुकाबला काफी रोमांचक रहा। पहले क्वार्टर में दो गोल कर बेल्जियम ने जर्मनी पर जबरदस्त बढ़त बनाई। उसकी तरफ से 9वें मिनट में ऑबेल फ्लोरेंट और 10 वें मिनट में साइमन गौगनार्ड ने दूसरा गोल दागा। इसके बाद जर्मनी ने दूसरे, तीसरे और चौथे क्वार्टर में लगातार तीन गोल दागकर मैच में जबरदस्त वापसी की और 3-2 की लीड ले ली।
रोमांचक फाइनल में नियमित समय के बाद दोनों टीम 3-3 से बराबर थीं लेकिन इसके बाद जर्मनी की टीम ने खचाखच भरे कलिंगा स्टेडियम में सडन डेथ में 5-4 से जीत दर्ज की। जर्मनी के लिए नियमित समय में निकलास वेलेन (29वें), गोंजालो पेइलाट (41वें) और कप्तान मैट्स ग्रेमबुश (48वें मिनट) ने गोल दागे। गत चैंपियन बेल्जियम की ओर से फ्लोरेंट वेन ओबेल फ्लोरेंट (10वें ), टेंगास कोसिन्स (11वें) और टॉम बून (59वें मिनट) में गोल दागे। मौजूदा टूर्नामेंट में यह तीसरा मौका है जब जर्मनी ने 0-2 से पिछड़ने के बाद जीत दर्ज की जो टीम की मानसिक मजबूती और कभी हार नहीं मानने के रवैये का परिचायक है। जर्मनी ने 2002 और 2006 में भी खिताब जीते थे।
जर्मनी के लिए 28 वें मिनट में वेलेन निकलास, 40 वें मिनट में पिलट गोंजालो और 47 वें मिनट में ग्रैंबूस मैट ने गोल दागा. जब ऐसा लगने लगा कि मैच जर्मनी जीतने ही वाला है तभी 58 वें मिनट में बेल्जियम के बून टॉम ने गोल करते हुए स्कोर को 3-3 से बराबरी पर ला दिया।
विश्व रैंकिंग में पहले स्थान पर काबिज जर्मनी ने सबसे पहले 2002 में ऑस्ट्रेलिया को 2-1 से हराकर वर्ल्ड कप जीता था। इसके बाद 2006 में ऑस्ट्रेलिया को ही 4-3 से हराकर जर्मनी दूसरी बार विश्व चैम्पियन बना था। 1971 से शुरू हुए हॉकी विश्व को प्रत्येक 4 साल बाद आयोजित किया जाता है। हॉकी विश्व कप 2023 विश्व कप का 15वां एडीशन था। सबसे ज्यादा चार बार हॉकी विश्व कप पाकिस्तान ने जीता है। ऑस्ट्रेलिया 3, जर्मनी 3, नीदरलैंड 3 तथा इंडिया और बेल्जियम 1-1 बार विश्व चैम्पियन रहे हैं।
नीदरलैंड ने आस्ट्रेलिया को हराकर जीता कांस्य
कप्तान थिएरी ब्रिंकमैन के दो गोल की मदद से नीदरलैंड ने रविवार को यहां आक्रामक प्रदर्शन करते हुए दुनिया की नंबर एक टीम आस्ट्रेलिया को 3-1 से हराकर पुरुष हॉकी विश्व कप में कांस्य पदक जीत लिया। ब्रिंकमैन ने 35वें और 40वें मिनट में दो गोल किये जबकि एक अन्य गोल पेनल्टी कॉर्नर विशेषज्ञ जिप जानसेन ने 33वें मिनट में दागा। आस्ट्रेलिया के लिये एकमात्र गोल पेनल्टी कॉर्नर विशेष जेरेमी हेवार्ड ने 13वें मिनट में दागा। नीदरलैंड ने इस तरह लगातार चौथी दफा पोडियम स्थान हासिल किया और टीम इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा पदक जीतने के मामले में आस्ट्रेलिया के बराबर हो गयी है।

रिलेटेड पोस्ट्स