ओलम्पिक में क्रिकेट को शामिल करने की मुहिम तेज

आईसीसी ने छह टीमों का नया फॉर्मेट किया पेश
खेलपथ संवाद
नई दिल्ली।
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) द्वारा 2028 लॉस एंजेलिस ओलंपिक खेलों में क्रिकेट को शामिल करने की मुहिम तेज कर दी है। उसने आयोजन समिति के सामने छह-छह महिला और पुरुष टीमों को भेजने का प्रस्ताव रखा है। इसे लेकर अंतिम फैसला इस साल अक्तूबर में लिया जाएगा। ईएसपीएनक्रिकइंफो के मुताबिक, उससे पहले आयोजनकर्ता मार्च में नए खेलों के अंतिम लिस्ट को तैयार कर लेंगे।
अंतरराष्ट्रीय ओलम्पिक समिति (आईओसी) का अगला सत्र मुंबई में आयोजित होना है। उस दौरान क्रिकेट को लेकर अंतिम फैसला लिया जा सकता है। बीसीसीआई सचिव जय शाह को आईसीसी के अध्यक्ष ग्रेग बार्कले की अध्यक्षता वाले आईसीसी के ओलंपिक कार्य समूह में शामिल किया गया है, जिसमें इंदिरा नूई (स्वतंत्र निदेशक) और पराग मराठे (यूएसए के पूर्व क्रिकेट अध्यक्ष) भी शामिल हैं।
जय शाह को क्यों मिली खास जिम्मेदारी?
जय शाह को समिति में शामिल करने के पीछे एक खास रणनीति है। शाह को 2036 में ओलंपिक की मेजबानी के लिए भारत की महत्वाकांक्षा को ध्यान में रखते हुए शामिल किया गया है। रिपोर्ट के मुताबिक, आईसीसी का मानना है कि शाह की भागीदारी क्रिकेट को खेल के सबसे बड़े वैश्विक कार्यक्रम में शामिल करने के लिए आईओसी के साथ अपनी बातचीत में एक महत्वपूर्ण और संभावित प्रभावशाली जोर दे सकती है।
रैंकिंग के आधार पर तय होंगी टीमें
आईसीसी के प्रस्ताव के मुताबिक, महिला और पुरुष दोनों वर्ग में एक निश्चित तारीख तक शीर्ष छह में रहने वाली टीमों को ओलंपिक में खेलने का मौका दिया जाएगा। पिछले साल अगस्त में अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) ने क्रिकेट को समीक्षा खेलों में शामिल कर लिया था। बेसबॉल/सॉफ्टबॉल, फ्लैग फुटबॉल, लैक्रोस, ब्रेक डांसिंग, कराटे, किक-बॉक्सिंग, स्क्वैश और मोटरस्पोर्ट को भी इसमें जगह मिली थी।
क्रिकेट को कई मानदंडों पर खरा होना होगा
क्रिकेट 128 साल बाद ओलंपिक में दिख सकता है। पिछली बार साल 1900 में पेरिस ओलंपिक में क्रिकेट खेला गया था। तब ब्रिटेन और मेजबान फ्रांस की टीमें ही खेली थीं। ओलंपिक में शामिल होने के लिए खेलों को कुछ मानदंडों पर खरा होना होता है। इसमें सबसे बड़ी चीज है लागत और जटिलता कम होना। इसके अलावा खिलाड़ियों के स्वास्थ्य, वैश्विक अपील, मेजबान देश का हित, लैंगिक समानता, युवा प्रासंगिकता और दीर्घकालिक स्थिरता को भी देखा जाता है। बर्मिंघम राष्ट्रमंडल खेलों में महिला क्रिकेट को शामिल किया गया था। मैचों के दौरान दर्शकों की बड़ी संख्या देखने को मिल रही है। इससे आईसीसी उत्साहित है। ओलंपिक में सिर्फ महिला नहीं, बल्कि पुरुष टीम को भी शामिल होना पड़ेगा।

 

रिलेटेड पोस्ट्स