अकाने यामागुची खेलेंगी खिताबी मुकाबला

विश्व नम्बर-1 बैडमिंटन खिलाड़ी एक्सेलसन फाइनल में
इंडिया ओपन सुपर सीरीज 750 बैडमिंटन टूर्नामेंट
खेलपथ संवाद
नई दिल्ली।
दुनिया के नंबर बैडमिंटन खिलाड़ी डेनमार्क के विक्टर एक्सेलसन और जापान की अकाने यामागुची को इंडिया ओपन सुपर सीरीज 750 बैडमिंटन टूर्नामेंट के फाइनल में जगह बनाने में कोई दिक्कत नहीं हुई। अब तक टूर्नामेंट में एकमात्र गेम हारने वाल एक्सेलसन ने इंडोनेशिया के एशियाई खेल विजेता जोनाथन क्रिस्टी को महज 38 मिनट में 21-6, 21-12 से पराजित कर आसानी से खिताबी मुकाबले में प्रवेश किया। वहीं यामागुची ने पीवी सिंधु को पहले दौर में हराने वाली थाईलैंड की कातेथांग सुपानिदा को 21-17, 21-16 से पराजित किया।
एक्सेलसन का फाइनल में मुकाबला लक्ष्य सेन के साथ विश्व बैडमिंटन पटल पर चमकने वाले थाईलैंड के कुनलावत वितिदसर्न से होगा। कुनलावत ने टोक्यो ओलंपिक में कांस्य जीतने वाले इंडोनेशिया के एंथोनी सिंसुका गिंटिंग को 27-25, 21-15 से हराया। कुनलावत ने अंतिम 8 में तीसरी वरीय और पूर्व विश्व चैंपियन सिंगापुर के लोह कीन यू को हराया था। वहीं यामागुची फाइनल में दूसरी वरीयता प्राप्त कोरिया एन से यंग से भिड़ेंगी। यंग ने दूसरे सेमीफाइनल में चीन की चौथी वरीय हे बिंग जियाओ को तीन गेमों के संघर्ष में 11-21, 21-16, 21-16 से पराजित किया।
एक्सेलसन पिछले वर्ष से जबरदस्त फॉर्म में हैं। उन्होंने 2022 में विश्व चैम्पियन बनने के साथ ऑल इंग्लैंड समेत छह खिताब जीते। इस वर्ष की शुरूआत भी उन्होंने मलयेशिया ओपन का खिताब जीतकर की है। वह दो बार विश्व चैंपियन बन चुके हैं। टोक्यो ओलंपिक में उन्होंने स्वर्ण और रियो ओलंपिक में उन्होंने कांस्य जीता। एक्सेलसन भारत में भी लोकप्रिय हैं। इसका सुबूत उन्हें केडी जाधव इंडोर स्टेडियम में जबरदस्त समर्थन के रूप में मिला।

 

रिलेटेड पोस्ट्स