डिफेंडिंग चैम्पियन लक्ष्य सेन इंडिया ओपन से हुए बाहर

20वें नम्बर के खिलाड़ी ने हराया
खेलपथ संवाद
नई दिल्ली।
मौजूदा विजेता लक्ष्य सेन बृहस्पतिवार को इंडिया ओपन सुपर 750 बैडमिंटन टूर्नामेंट से बाहर हो गए। वह अपने खिताब का बचाव नहीं कर पाए और उन्हें करीबी मुकाबले में विश्व के 20वें नंबर के खिलाड़ी डेनमार्क के रस्मस गेंके से 21-16, 15-21, 18-21 से हार मिली। उत्तराखंड के सेन ने पहला गेम जीत लिया था, लेकिन वह अपनी लय को आगे कायम नहीं रख पाए और दूसरे दौर का मुकाबला एक घंटे, 21 मिनट में गंवा बैठे।
इससे पहले, पुरुष युगल में मौजूदा विजेता सात्विकसाईराज रैंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी ने चोट के कारण टूर्नामेंट से अपना नाम वापस ले लिया। भारतीय जोड़ी को अपने दूसरे दौर का मैच खेलना था। राष्ट्रमंडल खेल की कांस्य पदक विजेता जोड़ी गायत्री गोपीचंद और त्रीसा जॉली को महिला युगल के प्री-क्वार्टर फाइनल में छठीं वरीय चीनी जोड़ी झांग शुक्सियन और झेंग यू से 9-21, 16-21 से हार मिली।

रिलेटेड पोस्ट्स