सात्विक और चिराग की जोड़ी सेमीफाइनल में पहुंची

क्वार्टर फाइनल में हारे प्रणय
कुआलालंपुर।
राष्ट्रमंडल खेलों के स्वर्ण पदक विजेता सात्विकसाईराज रैंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी ने शुक्रवार को मलयेशिया ओपन सुपर 750 बैडमिंटन टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली। पुरुष युगल में दोनों ने बीडब्ल्यूएफ वर्ल्ड टूर फाइनल्स चैम्पियन लियू यू चेन और ओउ जुआन यी की जोड़ी को तीन गेम चले मुकाबले में हरा दिया। दूसरी ओर, एचएस प्रणय पुरुष एकल क्वार्टर फाइनल में दुनिया के नंबर सात खिलाड़ी जापान के कोडाई नारोका के खिलाफ हार गए।
सात्विकसाईराज रैंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की सातवीं वरीयता प्राप्त जोड़ी ने चीन की जोड़ी को 17-21, 22-20, 21-9 से हरा दिया। पहला गेम हारने के बाद भारतीय जोड़ी ने शानदार वापसी की। दोनों ने अगले दोनों गेम जीतकर सेमीफाइनल में अपनी जगह बना ली। अंतिम चार दौर में दोनों का सामना एक और चीनी जोड़ी लियांग वेई केंग और वांग चांग से होगा।
एचएस प्रणय की बात करें तो केरल के इस 30 वर्षीय खिलाड़ी ने 84 मिनट तक नारोका का सामना किया। पहला गेम हारने के बाद प्रणय ने वापसी की और दूसरे गेम को अपने नाम कर लिया, लेकिन वह अपनी लय को तीसरे गेम में बरकरार नहीं रख पाए। प्रणय इस मैच को 16-21, 21-19, 10-21 से हार गए। नरोका के खिलाफ प्रणय अब तक एक भी मैच नहीं जीत पाए। उन्होंने तीनों मुकाबलों में हार मिली है।

रिलेटेड पोस्ट्स