महिला आईपीएल की दौड़ में लखनऊ, इंदौर, अहमदाबाद शामिल

पांच शहरों पर लगेगी 25 जनवरी को मुहर
खेलपथ संवाद
नई दिल्ली।
महिला आईपीएल की 5 टीमों के नाम भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड 25 जनवरी को जारी कर सकता है। बीसीसीआई ने इंदौर और अहमदाबाद समेत देश के 10 शहरों को शॉर्टलिस्ट कर लिया है। फ्रेंचाइजी मालिकों ने टीमें खरीदने के लिए अपनी-अपनी राशि की संख्या बंद लिफाफे में बीसीसीआई को भेज दी है। 25 जनवरी को सभी फ्रेंचाइजी के लिफाफे खोले जाएंगे। तभी पांचों टीमों के नाम फाइनल होंगे।
बीसीसीआई सूत्रों ने बताया, ऐसा जरूरी नहीं कि सबसे ज्यादा बोली लगाने वाली फ्रेंचाइजी को ही टीम दी जाएगी। महिला खिलाड़ियों के फ्यूचर और ग्रोथ को देखकर भी फैसला लिया जाएगा। फ्रेंचाइजी मालिकों से टीमों के भविष्य पर प्लानिंग मांगी जाएगी। इसके बाद ही आखिरी फैसला लिया जाएगा। लेकिन, सबसे ज्यादा बोली लगाने वाली फ्रेंचाइजी को प्राथमिकता जरूर दी जाएगी। अगर एक टीम के लिए दो फ्रेंचाइजी ने एक बराबर बोली लगाई तो दोनों को फिर से बोली लगाने के लिए कहा जाएगा। फिर भी बोली समान होने पर बीसीसीआई ही टीम चुनने के लिए आखिरी फैसला लेगा।
यह 10 शहर हुए शॉर्टलिस्ट
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने फिलहाल 10 शहरों को महिला आईपीएल के लिए शॉर्टलिस्ट किया है। इन्हीं से पांच टीमें बनेंगी, जो टूर्नामेंट खेलेंगी। शहरों में अहमदाबाद (नरेंद्र मोदी स्टेडियम), कोलकाता (ईडन गार्डन स्टेडियम), बेंगलुरु (एम चिन्नास्वामी स्टेडियम), चेन्नई (एमए चिदंबरम स्टेडियम), दिल्ली (अरुण जेटली स्टेडियम), धर्मशाला (एचपीसीए स्टेडियम), गुवाहाटी (बारसपारा स्टेडियम), इंदौर (होलकर स्टेडियम), लखनऊ (अटल बिहारी वाजपेयी स्टेडियम) और मुंबई (वानखेड़े, ब्रेबोर्न, डीवाई पाटिल स्टेडियम) के नाम हैं।
नौ शहरों में एक-एक स्टेडियम सिलेक्ट कर लिए गए हैं। लेकिन, मुंबई में 3 स्टेडियम के नाम हैं। इनमें से किसी एक स्टेडियम को फाइनल किया जाएगा। टूर्नामेंट के दौरान उपलब्धता को देखकर स्टेडियम स्विच भी किए जा सकेंगे। इंदौर, धर्मशाला और गुवाहाटी को छोड़कर सभी सात शहरों को इससे पहले पुरुष आईपीएल के होम ग्राउंड का दर्जा मिल चुका है।
मार्च में होगा महिला आईपीएल
बीसीसीआई ने पिछले दिनों महिला आईपीएल की टीमें खरीदने के टेंडर के डॉक्यूमेंट जारी किए थे। जिनकी कीमत करीब 5 लाख रुपए थी। एक फ्रेंचाइजी मालिक एक से ज्यादा शहरों की टीम खरीदने के लिए भी बोली लगा सकता था। लेकिन, बोली फाइनल होने पर एक फ्रेंचाइजी मालिक को एक ही टीम मिलेगी। ये टीम कम से कम 10 सीजन के लिए रहेगी। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, 5 टीमों का महिला आईपीएल 5 से 26 मार्च तक खेला जा सकता है। महिला आईपीएल खत्म होने के बाद पुरुष आईपीएल होने की संभावना है।
2023 से 2025 तक के महिला आईपीएल सीजन का फॉर्मेट तय किया जा चुका है। लीग फेज में सभी टीमें एक टीम से 2-2 मैच खेलेंगी। इस तरह कुल 20 मैच होंगे। पॉइंट्स टेबल में पहले नंबर पर रहने वाली टीम फाइनल खेलेगी। दूसरे और तीसरे नंबर की टीमों के बीच एलिमिनेटर होगा। इसे जीतने वाली टीम फाइनल खेलेगी। दो नॉकआउट मैच मिलाकर 5 टीमों के बीच कुल 22 मैच होंगे। 2026 के सीजन से महिला आईपीएल में 33-34 मैच होंगे। लेकिन, बीसीसीआई ने इस बारे में अभी तक डिटेल में इन्फॉर्मेशन शेयर नहीं की है।
भारत से पहले इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया महिला फ्रेंचाइची लीग शुरू कर चुके हैं। इंग्लैंड में 8 टीमों का 'द-हंड्रेड विमेन' टूर्नामेंट होता है। वहीं, ऑस्ट्रेलिया में 'विमेन-बिग बैश लीग' होती है। भारत में महिला आईपीएल से पहले टी-20 चैलेंजर्स ट्रॉफी के नाम से 3 टीमों की फ्रेंचाइजी ट्राई सीरीज खेली जा रही थी। 2018 से खेली जा रही इस ट्रॉफी को 2022 तक खेला गया। इसमें 4 ही मैच होते थे लेकिन, नए महिला आईपीएल में 22 मैच होंगे।

रिलेटेड पोस्ट्स