सोनीपत में पसीना बहाएंगे देश के टॉप 80 पहलवान

सीनियर कुश्ती चैम्पियनशिप और एशियन गेम्स की तैयारी
साई सेंटर में 300 दिन का नेशनल कैंप 16 से
खेलपथ संवाद
सोनीपत।
भारतीय खेल प्राधिकरण के बहालगढ़ स्थित राष्ट्रीय उत्कृष्टता केंद्र में देश के टॉप 80 पहलवान एशियन गेम्स की तैयारियों के लिए पसीना बहाएंगे। साई सेंटर में 16 जनवरी से लगने वाले राष्ट्रीय शिविर में देशभर के नेशनल कुश्ती चैम्पियनशिप के सभी विजेता पहलवान भाग लेंगे। कैंप 300 दिन तक चलेगा। ओलम्पियन बजरंग पूनिया यहां पहले से ही अभ्यास कर रहे हैं।
भारतीय कुश्ती संघ के सहायक सचिव विनोद तोमर ने बताया कि इस साल सीनियर कुश्ती चैम्पियनशिप और एशियन गेम्स जैसे बड़े टूर्नामेंट होने हैं। पहलवानों को इसकी तैयारी कराने के लिए भारतीय खेल प्राधिकरण और भारतीय कुश्ती संघ ने सोनीपत में पुरुषाें और लखनऊ में महिला पहलवानों के लिए नेशनल कैंप लगाने का फैसला किया है। सोनीपत साई सेंटर में ग्रीको रोमन व फ्री स्टाइल के पहलवानों का कैंप लगाया जा रहा है। जिसमें ये पहलवान कड़ा अभ्यास कर एशियन गेम्स में मेडल की उम्मीद जगाएंगे। ललिता शर्मा, कार्यकारी निदेशक, भारतीय खेल प्राधिकरण का कहना है कि कैंप के मद्देनजर पहलवानों के रहने और खाने की समुचित व्यवस्था है। वहीं पहलवानों के अभ्यास के लिए कुश्ती हाल, जिम व दूसरे मैदान तैयार हैं। कैंप में पहलवानों को बेहतर सुविधाएं मुहैया कराना हमारी प्राथमिकता है।
ये पहलवान कैंप में लेंगे भागः ग्रीको रोमन में 55 किलोग्राम भार वर्ग में मंजीत, एल सयोन व रोहित यादव रुपिन, 60 किलोग्राम भार वर्ग में गजेंद्र, विक्रम कुराड़े, सौरभ व सुमित, 63 किलो में सागर, नितिन, संदीप व उमेश, 67 में कर्मजीत, संदीप, दीपक व विनायक, 72 में अंकित गुलिया, अनुज, विकास व समीर, 77 में सज्जन, दीपक, छगन व करन, 82 में रोहित दहिया, संदीप, राहुल व नीरज, 87 में सुनील डबरपुर, सुशांत, धीरप्पा व सन्नी, 97 में रवि, नरेंद्र चीमा, सोनू व शैलेष और 130 किलो में नवीन, प्रवेश, तुषार व साहिल भाग लेंगे। वहीं फ्री स्टाइल में 57 किलो में अमन, उदित, आतिश व राहुल, 61 में पंकज, राहुल अवारे, रविंद्र व सूरज, 65 में सुजीत, उत्कर्ष काले, जसकरण सिंह व रविंद्र, 70 किलो में विशाल कालीरमण, मुलायम सिंह, सोनू व प्रविंदर, 74 किलो में सागर, नाहर सिंह, प्रीतम व यश, 79 में जितेंद्र, प्रदीप, मंदीप व दीपक, 86 में विक्की, जोंटी, संजीत व राहुल राठी, 92 में पृथ्वीराज, प्रवीन, प्रवीन कुमार व अनिल, 97 में साहिल, सत्यव्रत कादियान, कपिल व साहिल तथा 125 दिनेश, आकाश आंतिल, धर्मेंद्र व अनिरुद्ध भाग लेंगे।

 

रिलेटेड पोस्ट्स