विराट कोहली ने सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड की बराबरी की

श्रीलंका के खिलाफ लगाया 45वां वनडे शतक, कुल 73वां इंटरनेशनल शतक
गुवाहाटी।
विराट कोहली ने श्रीलंका के खिलाफ पहले एकदिवसीय में शानदार शतक जड़ा। यह श्रीलंका के खिलाफ उनकी नौवीं तो वनडे करियर की 45वीं सेंचुरी है। 80 गेंदों में आए इस शतक के साथ विराट कोहली ने महान भारतीय बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के एक बड़े रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है। दरअसल, भारतीय सरजमीं पर मास्टर-ब्लास्टर के नाम 20 शतक थे। अब किंग कोहली भी उनके बराबर आकर खड़े हो गए हैं। सचिन ने घर में खेले गए 164 मैच में 20 शतक लगाए थे जबकि कोहली ने नाम 102 मैच में यह कीर्तिमान स्थापित किया।
टॉस गंवाकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत आज जबरदस्त रही। कप्तान रोहित शर्मा ने 83 रन बनाए। शुभमन गिल के बल्ले से 70 रन निकले। दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 143 रन की साझेदारी हुई। इस जबरदस्त नींव पर विराट ने अपने शतक का मीनार बनाया। चीकू पहली गेंद से लय में नजर आ रहे थे। पूर्व भारतीय कप्तान ने पिछले साल के अंत में बांग्लादेश दौरे में वनडे फॉर्मेट में शतकों का सूखा खत्म किया था। नंबर 3 पर बैटिंग करते हुए उन्होंने 1214 दिन के बाद शतक लगाया था। उस सेंचुरी से पूर्व भारतीय कप्तान ने ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज रहे रिकी पोटिंग को पीछे किया था।
इंटरनेशनल सर्किट यानी टेस्ट,वनडे और टी-20 मिलाकर यह विराट कोहली के बल्ले से आया कुल 73वां शतक है। उनसे आगे सिर्फ सचिन तेंदुलकर ही हैं, जिन्होंने अपने सुनहरे करियर में 100 इंटरनेशनल शतक जमाए हैं। वनडे रिकॉर्ड की बात करें तो अब सचिन-विराट में सिर्फ 5 शतक का ही फासला रह गया है। विराट की यह 45वीं सेंचुरी है तो तेंदुलकर ने अपने करियर में 49 एकदिवसीय शतक बनाए हैं।

रिलेटेड पोस्ट्स