चेन्नई में कार रेसिंग के दौरान भयानक हादसा

गाड़ी अनियंत्रित होकर पलटी, जाने-माने रेसर केई कुमार की मौत 
खेलपथ संवाद
चेन्नई।
चेन्नई में रविवार को हुए नेशनल कार रेसिंग चैम्पियनशिप में एक भयानक हादसा देखने को मिला। कॉम्पिटीशन के दौरान एक कार अनियंत्रित होकर फैंस से टकरा गई और पलट गई। इस दौरान कार के परखच्चे उड़ गए। हादसे में जाने-माने रेसर केई कुमार की मौत भी हो गई। वह 59 साल के थे। इस हादसे के बाद रेस को दिन भर के लिए स्थगित कर दिया गया। यह रेसिंग इवेंट मद्रास इंटरनेशनल सर्किट में आयोजित की गई थी।
जानकारी के मुताबिक, केई कुमार मद्रास मोटर्स स्पोर्ट्स क्लब के सदस्य थे। रेस के दौरान कुमार की कार का बैलेंस बिगड़ा और वह बगल में जा रही कार से टकरा गई। इसके चलते कुमार की कार नियंत्रण से बाहर हो गई और ऑफ द ट्रैक चली गई। काफी तेजी से फेन्सिंग से टकराने के बाद कार उलट-पलट गई। इसके बाद रेड फ्लैग दिखाकर तुरंत रेस को रोक दिया गया। 
कुछ देर बाद कुमार को कार के मलबे से निकाला गया। आनन-फानन में उन्हें ट्रैक के मेडिकल सेंटर में प्रारंभिक जांच के बाद अस्पताल रेफर कर दिया गया। अस्पताल में डॉक्टर के प्रयास के बावजूद उन्हें नहीं बचाया जा सका। आयोजकों ने केई कुमार के निधन पर गहरा शोक प्रकट किया है। रेस मीट के अध्यक्ष विक्की चंडोक ने कहा कि यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण घटना है।
चंडोक ने कहा- कुमार एक अनुभवी रेसर थे। मैं उन्हें काफी पहले से जानता हूं। वह काफी समय से प्रतियोगी के रूप में हिस्सा ले रहे हैं। एमएमएससी और पूरी रेसिंग टीम उनके निधन पर दुखी है। साथ ही उनके परिवार के प्रति भी हार्दिक संवेदना व्यक्त करती है। इसके साथ ही शासी निकाय एफएमएससीआई और एमएमएससी ने घटना की जांच शुरू कर दी है।

रिलेटेड पोस्ट्स