मैरीकॉम ने आइस स्केटिंग एसोसिएशन ऑफ इंडिया के प्रयासों को सराहा

कहा- आइस स्केटिंग से होगी पदकों की शुरूआत
खेलपथ संवाद
गुरुग्राम।
भारत की दिग्गज मुक्केबाज और छह बार की विश्व चैम्पियन मैरीकॉम का कहना है कि विंटर ओलम्पिक में पदकों की शुरूआत आइस स्केटिंग खेल से होगी। वे 18वीं नेशनल स्पीड एंड फिगर स्केटिंग चैम्पियनशिप के शुभारंभ अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि खिलाड़ियों को सम्बोधित कर रही थीं। 
इससे पहले आइस स्केटिंग एसोसिएशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष अमिताभ शर्मा, राष्ट्रीय महासचिव जगराज साहनी एवं हरियाणा आइस स्केटिंग के अध्यक्ष बिजेन्द्र सिंह लोहान ने उनका इस्केट बाई रोजेट स्केटिंग रिंग में पहुंचने पर भव्य स्वागत किया। विश्व चैम्पियन मैरीकॉम ने आइस स्केटिंग खेल को लेकर देश भर के खिलाड़ियों एवं आइस स्केटिंग एसोसिएशन ऑफ इंडिया के जज्बे की सराहना की। इससे पहले अपने सम्बोधन मेें आइस स्केटिंग एसोसिएशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष अमिताभ शर्मा ने कहा कि उनकी एवं उनकी टीम की प्राथमिकता है कि वे इस आइस स्केटिंग खेल को नया आयाम प्रदान करें। उन्होंने कहा कि इस बार ओलम्पिक में पदक जीतना ही उनका एक मात्र लक्ष्य है।

रिलेटेड पोस्ट्स