महान फुटबॉलर पेले को दी अंतिम विदाई

सांतोस। ब्राजील ने अपने महान खिलाड़ी पेले को अंतिम विदाई दी। पेले को उसी सांतोस शहर के कब्रिस्तान में दफनाया गया, जिसे उन्होंने दुनिया भर में पहचान दिलाई। वह 15 साल की उम्र में सांतोस एफसी की ओर से खेलने के लिए इस शहर में आये थे और फिर यहीं वह प्रसिद्ध हुए।
पेले का पिछले सप्ताह 82 वर्ष की आयु में निधन हो गया था। नव नियुक्त राष्ट्रपति लुइज इनासियो लूला डा सिल्वा ने विला बेल्मिरो स्टेडियम में पेले के अंतिम दर्शन किए। पेले अपने करियर में अधिकांश समय इसी स्टेडियम में खेले। पेले के पार्थिव शरीर को विला बेल्मिरो स्टेडियम से काले ताबूत में अग्निशामक वाहन में रखकर कब्रिस्तान ले जाया गया। इस दौरान बैंड ने टीम का आधिकारिक गीत और एक रोमन कैथोलिक गीत बजाया। सुनहरी रंग के कपड़े से लिपटे ताबूत के आने से पहले उपस्थित लोगों ने सांबा गाने गाए, जो पेले को पसंद थे। 
हालांकि ब्राजील के कुछ दिग्गज फुटबॉलर वहां नहीं पहुंचे, जिससे लोगों में नाराजगी थी। स्टेडियम के समीप बेकरी चलाने वाले 67 साल के क्लॉडियोनर एल्वेस ने पूछा, ‘रोनाल्डो कहां है? काका कहां है, नेमार कहां है? क्या उन्हें लगता है कि उन्हें पेले की तरह याद किया जाएगा? ये लोग अपनी छुट्टियां नहीं रोकना चाहते थे, यही समस्या है।’

रिलेटेड पोस्ट्स