हरियाणा के मंत्रियों से बेटियां बचाओः नवीन जयहिंद

मामला हरियाणा के खेल मंत्री संदीप सिंह पर लगे आरोपों का
खेलपथ संवाद
चण्डीगढ़।
हरियाणा में खेल मंत्री संदीप सिंह पर खेल विभाग की ही जूनियर महिला कोच द्वारा लगाए गए आरोपों के बाद अब प्रदेश में सियासत तेज हो गई है। आम आदमी पार्टी नेता नवीन जयहिंद ने एक वीडियो जारी कर खेल मंत्री संदीप सिंह पर कार्रवाई करने की मांग की है। नवीन जयहिंद ने कहा कि जिस तरह सरकार ने मुझ पर कार्रवाई कर मुझे जेल भेजा था उससे भी ज्यादा तेजी से खेल मंत्री के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए।
नवीन जयहिंद ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर पर हमला बोलते हुए कहा कि खेल विभाग की महिला कोच द्वारा खेल मंत्री पर छेड़खानी का आरोप लगाने तथा अन्य महिला कोच और खिलाड़ियों के साथ भी ऐसा होना गंभीर मुद्दा है। जयहिंद ने कहा कि हरियाणा सरकार के बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के नारे की सच्चाई यही है कि सरकार के मंत्रियों से बेटियां बचाओ। नवीन जयहिंद ने खेल मंत्री को तुरंत हटाने की मांग की है और कहा कि खेल मंत्री पर आरोप लगना कोई छोटा मामला नहीं है।
नवीन जयहिंद ने कहा कि जिस भी लड़की के साथ गलत हुआ है वे खुद आगे आकर अपनी आवाज उठाएं ताकि कोई और इस मंत्री का शिकार न हो सके। वही जयहिंद ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर से जांच में देरी नहीं होने और एक सप्ताह में रिपोर्ट पेश करने की मांग की है। उन्होंने कहा है कि देखते हैं कि सरकार खेल मंत्री पर कैसे एक्शन लेती है। अगर महिला कोच झूठी है तो उस पर कार्रवाई होनी चाहिए और यदि मंत्री दोषी है तो उस पर तुरन्त कार्रवाई कर उसे जेल भेजा जाना चाहिए। उधर, ईनलो नेता अभय चौटाला ने भी महिला कोच द्वारा खेल मंत्री पर लगाए गए आरोप के बाद सीएम मनोहर लाल खट्टर को तुरन्त संज्ञान लेने के लिए कहा है और साथ ही खेल मंत्री को बर्खास्त करने की मांग की है।

रिलेटेड पोस्ट्स