नेशनल पुरुष बाक्सिंग चैम्पियनशिप में हो रहे जोरदार मुकाबले

खेलपथ संवाद
हिसार।
हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के गिरी सेंटर में चल रही छठी एलीट मेंस नेशनल बाक्सिंग चैम्पियनशिप में तीसरे दिन खिलाड़ियों ने एक-दूसरे पर जमकर पंच चलाए और अगले राउंड में प्रवेश करने के लिए संघर्ष किया। 
तीसरे दिन के खेल के दौरान अर्जुन अवार्डी ओलम्पियन दिनेश, कविता चहल, गोल्ड मेडलिस्ट एशियन एवं वर्ल्ड चैम्पियन रवीना जाखड़, डीएसपी परमजीत समोता, कबड्डी खिलाड़ी धोला, सुधीर व बडनपुर के सरपंच लखन्द्रि सिंह सहित अनेक खिलाड़ी पहुंचे। तीसरे दिन विभिन्न टीमों के बीच देर सायं तक 53 मुकाबले हुए जबकि खेल देर रात तक जारी रहे। 
हरियाणा बॉक्सिंग संघ के महासचिव रविन्द्र पानू ने बताया कि सोमवार को तीसरे दिन के मुकाबलों में राजस्थान के सुशील सहारण ने बिहार के शिवम कुमार को, तेलंगाना के राजेश छिलूवरू ने मणिपुर के केशम संजीत सिंह को, मिजोरम के जोरम मुन्ना ने कर्नाटक के अमल बी. उदय को हराकर अगले राउंड में जगह बनाई।

 

रिलेटेड पोस्ट्स