माराडोना और पेले के क्लब में शामिल होने से एक कदम दूर मेसी

आज खेलेंगे आखिरी विश्व कप मैच
दोहा।
अर्जेंटीना के कप्तान और स्टार फुटबॉलर लियोनल मेसी 'ड्रीम फाइनल' में पहुंच चुके हैं। सेमीफाइनल में क्रोएशिया के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबले में टीम ने 3-0 से जीत हासिल की। इसके साथ ही आठ साल बाद टीम फाइनल में अपनी जगह पक्की की। आठ साल पहले भी मेसी की ही कप्तानी में अर्जेंटीना की टीम फाइनल में पहुंची थी, जहां उन्हें जर्मनी के हाथों 1-0 से हार का सामना करना पड़ा था। इस बार खिताबी मुकाबले में अर्जेंटीना का सामना डिफेंडिंग चैंपियन फ्रांस से होगा। 
मेसी आज फाइनल के रूप में अपना आखिरी विश्व कप मैच खेलने जा रहे हैं। क्रोएशिया के खिलाफ सेमीफाइनल जीतने के बाद मेसी ने कहा कि यह फाइनल उनका अंतिम विश्व कप मैच होगा। विश्व कप की ट्रॉफी को पाने के लिए मेसी ने कई वर्षों से सपना देखा था और अब उनके पास अपने सपने को पूरा करने के लिए यह आखिरी मौका होगा। इसके साथ ही वह हमवतन दिवंगत डिएगो माराडोना और ब्राजील के पेले जैसे महान खिलाड़ी बनने से भी एक कदम दूर खड़े हैं।
लियोनल मेसी ने करियर में हासिल की बड़ी ट्रॉफियांः दो बार फीफा विश्वकप के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी बने। सात बार बेलोन डी'ओर की ट्रॉफी हासिल की। तीन बार फीफा क्लब विश्व कप के विजेता रहे। एक बार कोपा अमेरिका की ट्राॅफी जीती। चार बार चैंपियंस लीग का खिताब जीता।
अर्जेंटीना के कप्तान मेसी के पास फुटबाल की लगभग सभी बड़ी ट्रॉफियां हैं, लेकिन वह विश्व कप का खिताब नहीं जीत सके हैं। इसको लेकर कई बार उनकी आलोचना भी हुई। जब 2014 में उनके पास विश्व कप की ट्रॉफी हासिल करने का मौका आया तो उनकी टीम फाइनल में जर्मनी से हार गई और उस समय भी मेसी की आलोचना हुई कि वह यह ट्रॉफी नहीं जीत सकते। इसके बाद मेसी ने एक वक्त संन्यास का भी एलान किया था। हालांकि, मेसी ने अपने सपने को जिंदा रखा। उन्होंने संन्यास को वापस लेकर मैदान में वापसी की और अपने करियर का पहला कोपा अमेरिका खिताब जीता। अब 2022 में अपने आखिरी विश्व कप में फाइनल तक की राह बना ली है।
अर्जेंटीना 36 साल से विश्व कप की ट्रॉफी का इंतजार कर रहा है। अर्जेंटीना ने पिछली बार 1986 में विश्व कप जीता था। तब माराडोना देश के लिए हीरो बने थे। उनके आसपास पहुंचने वाले सिर्फ मेसी ही थे, लेकिन विश्व कप नहीं जीत पाने से उनकी महानता पर हर कोई अंगुली उठा रहा था। अगर मेसी अर्जेंटीना को विश्व कप जिताते हैं तो वह भी माराडोना और पेले के क्लब में शामिल हो जाएंगे और उनकी महानता पर कोई अंगुली नहीं उठा पाएगा।
सऊदी अरब से हारने के बाद की जबरदस्त वापसी
बार्सिलोना क्लब के साथ रिकॉर्ड 35 खिताब, स्पेनिश लीग ला लीगा में 474 गोल, एक क्लब (बार्सिलोना) के लिए सर्वाधिक 672 गोल कर मेसी हमेशा से चर्चा के केंद्र में रहे हैं। मेसी के विश्व कप नहीं जीत पाने की टीस हमेशा से रही है। कतर विश्व कप में भी जब सऊदी अरब ने मेसी की अर्जेंटीना को हराया था तब सभी चौंक गए थे, लगने लगा कि उनका सपना पूरा नहीं होगा और उनकी फिर से आलोचना होने लगी। लेकिन सऊदी अरब के बाद हर मैच में मेसी और अर्जेंटीना ने अपने प्रदर्शन से फाइनल का टिकट कटा लिया और फिर पीछे मुड़कर नहीं देखा है। अब सब जगह मेसी ही मेसी चल रहा है।

 

रिलेटेड पोस्ट्स