लियोनल मेसी के इंटरव्यू के दौरान भावुक हुई पत्रकार

कहा- अर्जेंटीना के हर व्यक्ति की जिंदगी में हैं आप
दोहा।
फुटबॉल के सबसे महान खिलाड़ियों में से एक अर्जेंटीना के कप्तान लियोनेल मेसी पहली बार विश्व कप जीतने के करीब हैं। उनकी टीम कतर में जारी फीफा विश्व कप के फाइनल में पहुंच चुकी है। वहां उसका मुकाबला गत चैम्पियन फ्रांस से होगा। अर्जेंटीना ने पहले सेमीफाइनल में क्रोएशिया को 3-0 से हरा दिया। इस जीत के बाद मेसी भावुक दिखे। अर्जेंटीना के कप्तान के साथ-साथ दुनिया भर के उनके फैंस भी भावुक हो गए।
क्रोएशिया के खिलाफ मैच के बाद मेसी ने अर्जेंटीना की एक पत्रकार को इंटरव्यू दिया। इस दौरान मेसी के सामने वह पत्रकार भावुक हो गई। उन्होंने अर्जेंटीना के कप्तान की जमकर तारीफ की। उन्होंने मेसी को इतनी खुशी देने के लिए धन्यवाद कहा। पत्रकार ने इंटरव्यू के अंत में कहा, ''आखिरी बात जो मैं आपको बताना चाहती हूं कि यह कोई सवाल नहीं है, लेकिन मैं सिर्फ इतना कहूंगी कि विश्व कप फाइनल आ रहा है और हम सभी कप जीतना चाहते हैं।"
पत्रकार ने आगे लिखा, ''मैं आपको केवल यह बताना चाहती हूं कि परिणाम कुछ भी आए उससे कोई फर्क नहीं पड़ता। कुछ ऐसा है जो आपसे कोई नहीं ले सकता है और यह सत्य है कि आप अर्जेंटीना के हर नागरिक का प्रतिनिधित्व करते हैं। मैं भावुक हो रही हूं, लेकिन ऐसा कोई बच्चा नहीं है जिसके पास आपके नाम की जर्सी नहीं है। चाहे वह जर्सी नकली हो, असली हो या बनावटी हो। सच में आपने सभी के जीवन में अपनी पहचान बनाई है और मेरे लिए यह किसी भी विश्व कप को जीतने से परे है।'' पत्रकार ने आगे कहा, "कोई भी आपसे इसे नहीं ले सकता है और यह मेरा आभार है कि आपने बहुत से लोगों को कितनी खुशी दी है। आप अर्जेंटीना के हर नागरिक की जिंदगी में हैं।" जब पत्रकार मेसी के प्रदर्शन की तारीफ कर रही थीं तब सात बार के बैलेन डी ऑर विजेता अपनी मुस्कान को नहीं रोक पाए।

रिलेटेड पोस्ट्स