जीत के जश्न में डूबा फ्रांस, मोरक्को को भी टीम पर गर्व

पेरिस। फ्रांस के विश्व कप फाइनल में पहुंचते ही देश भर में फुटबॉल की दीवानगी चरम पर पहुंच गई। हर शहर में जश्न शुरू हो गया, जबकि मोरक्को के समर्थकों के चेहरों पर मायूसी तो थी, लेकिन टीम के ऐतिहासिक प्रदर्शन पर उन्हें गर्व है। 
पेरिस में चैम्प्स एलिसीस पर फुटबॉलप्रेमियों का हुजूम उमड़ पड़ा, जिन्होंने आतिशबाजी की और फ्रांस के झंडे लहराये। चारों तरफ कार के हॉर्न का शोर सुनाई दिया। शहर भर में दंगा रोकने वाली पुलिस गश्त करती दिखाई दी। पेरिस के बोलवाडर्स से लेकर मोरक्को की राजधानी रबात तक, फ्रांस के नीस से लेकर मोरक्को के मराकेश तक दोनों टीमों के समर्थक बड़ी संख्या में इस मैच को सार्वजनिक स्थलों पर देख रहे थे।
बास्तिले स्क्वायर पर जीत का जश्न मनाते 22 वर्ष के एड्रियन विगनाउ ने कहा, ‘फ्रांस की महान जीत। लेकिन मोरक्को की भी तारीफ करनी होगी। यह जीत सिर्फ फ्रांस की नहीं बल्कि बोलने वाले हर व्यक्ति की है। हम सभी साथ हैं और रविवार को फाइनल में मोरक्को भी हमारे साथ होगा।’मोरक्को ने अपेक्षा से कहीं बेहतर प्रदर्शन करते हुए ग्रुप चरण में दूसरी रैंक वाली बेल्जियम टीम को हराया और नॉकआउट में स्पेन तथा पुर्तगाल जैसे यूरोपीय दिग्गजों को मात दी। वह विश्व कप सेमीफाइनल तक पहुंचने वाली पहली अफ्रीकी टीम बनी।

रिलेटेड पोस्ट्स