सचिन दुनिया के सबसे अच्छे इंसानः शोएब अख्तर

शोएब अख्तर ने 1999 में कोलकाता के ईडन गार्डन्स टेस्ट मैच को याद किया
कराची।
क्रिकेट में जब भी भारत और पाकिस्तान की टीमें आमने-सामने आती हैं, पूरी दुनिया का ध्यान उसी मैच पर होता है। चाहे टेस्ट हो या वनडे या फिर टी20 दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिलती है। हालांकि, पिछले कुछ सालों से दोनों टीमें द्विपक्षीय सीरीज में नहीं भिड़ी हैं। भारत और पाकिस्तान अब सिर्फ आईसीसी के टूर्नामेंट्स या फिर एशिया कप टूर्नामेंट में आमने-सामने आती हैं। दोनों देशों के बीच 2009 के बाद से कोई टेस्ट सीरीज नहीं खेली गई है। 
हालांकि, 2009 से पहले तक दोनों टीमें के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिलती थी। तब भारतीय बल्लेबाजों और पाकिस्तान के गेंदबाजों के बीच दिलचस्प मुकाबला देखने को मिलता था। पाकिस्तान के पूर्व गेंदबाज शोएब अख्तर ने एक ऐसी ही घटना को याद किया है। अख्तर अपनी पेस के लिए जाने जाते थे। उन्होंने सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़ और वीवीएस लक्ष्मण समेत तमाम भारतीय बल्लेबाजों को अपनी पेस से खूब परेशान किया था।
शोएब अख्तर ने 1999 में कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेले गए टेस्ट मैच को याद किया। पहली पारी में अख्तर ने चार विकेट लिए थे। इनमें लक्ष्मण, द्रविड़ और तेंदुलकर जैसे बल्लेबाजों के विकेट शामिल थे। दूसरी पारी में अख्तर ने तेंदुलकर को रन आउट कराया था। इसको लेकर काफी विवाद भी हुआ था। कोलकाता के फैन्स इतने भड़क गए थे कि उन्हें स्टेडियम से बाहर निकाला गया था। भारत यह मैच 46 रन से हार गई थी। शोएब ने सचिन से टक्कर की कहानी एक वीडियो में बताया है।
शोएब ने कहा- सचिन दुनिया के सबसे अच्छे इंसान और सबसे महान व्यक्ति और महान बल्लेबाज हैं। उस टेस्ट में मैं उनके पास गया, उन्हें देखा और कहा 'भाई, आपके पास मेरे खिलाफ कोई मौका नहीं है'। इसलिए, मैंने उन्हें कोलकाता टेस्ट की पहली पारी में पहली बॉल पर ही आउट कर सका। क्रिकेट के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ था। 
शोएब अख्तर ने कहा- मेरी वजह से सचिन तेंदुलकर पहली गेंद पर आउट हो गए। इसके बाद अगली पारी में वह मेरी वजह से रन आउट हो गए। कोलकाता स्टेडियम से 70,000-80,000 लोगों को निकाला जाना था। पहली बार मैच में देरी हुई, टेस्ट मैच में दो घंटे देरी हुई। क्रिकेट इतिहास में पहली बार मैच एक लाख लोगों के बीच खेला गया था। यह मैच एशियन टेस्ट चैंपियनशिप का हिस्सा था।

रिलेटेड पोस्ट्स