अब सिर्फ आठ टीमों के बीच फीफा विश्व कप का मुकाबला

जानिए क्वार्टर फाइनल में किसका सामना किससे?
दोहा।
फीफा विश्व कप 2022 में अंतिम 16 के मुकाबले खत्म हो चुके हैं। अब सिर्फ आठ टीमें इस टूर्नामेंट में बची हुई हैं। अब जीतने वाली टीमें सेमीफाइनल में पहुंचेंगी। वहीं, हारने वाली चार टीमों का सफर इस टूर्नामेंट में खत्म हो जाएगा। यह टूर्नामेंट अपने अंतिम पड़ाव पर पहुंच चुका है। अंतिम 16 का आखिरी मैच पुर्तगाल और स्विट्जरलैंड के बीच था। इस मुकाबले में पुर्तगाल ने स्विट्जरलैंड को 6-1 के अंतर से मात दी और क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई। इसके साथ ही अंतिम आठ का पूरा शेड्यूल भी तय हो चुका है। 
अंतिम 16 मुकाबलों के आखिरी दिन बड़ा उलटफेर देखने को मिला। 2010 की चैम्पियन स्पेन की टीम को मोरक्को ने पेनल्टी शूटआउट में हराकर टूर्नामेंट से बाहर कर दिया। वहीं, जर्मनी और बेल्जियम जैसी बड़ी टीमें ग्रुप स्टेज में ही हारकर बाहर हो गईं। फ्रांस, ब्राजील, पुर्तगाल, और इंग्लैंड जैसी बड़ी टीमें क्वार्टर फाइनल में पहुंच चुकी हैं और अब मजबूती के साथ खिताब जीतने की दावेदारी पेश कर रही हैं। यहां हम क्वार्टर फाइनल मुकाबलों का पूरा शेड्यूल बता रहे हैं।
फीफा विश्व कप 2022 क्वार्टर फाइनल का पूरा शेड्यूल
क्रोएशिया बनाम ब्राजील, नौ दिसम्बर, शुक्रवार, रात साढे़ आठ बजे, एजुकेशन सिटी स्टेडियम, नीदरलैंड बनाम अर्जेंटीना, 10 दिसम्बर, शनिवार, रात साढ़े 12 बजे, लुसैल स्टेडियम, पुर्तगाल बनाम मोरक्को, 10 दिसम्बर, शनिवार, रात साढ़े आठ बजे, अल थुमामा स्टेडियम, इंग्लैंड बनाम फ्रांस, 11 दिसम्बर, रविवार, रात साढ़े 12 बजे, अल बायत स्टेडियम।
क्वार्टर फाइनल में इंग्लैंड बनाम फ्रांस का मुकाबला सबसे रोमांचक होगा वहीं, अर्जेंटीना और नीदरलैंड के मैच में भी कांटे की टक्कर हो सकती है। अंतिम 16 के मुकाबले में सबसे बड़ी जीत पुर्तगाल ने हासिल की। रोनाल्डो की टीम ने स्विट्जरलैंड को 6-1 से हराया। यह टीम अब मोरक्को से खेलेगी, जो लगातार उलटफेर कर यहां तक पहुंची है। मोरक्को ने स्पेन को विश्व कप से बाहर कर दिया है।
अंतिम 16 मुकाबलों के नतीजे
नीदरलैंड ने यूएसए को 3-1 से हराया, अर्जेंटीना ने ऑस्ट्रेलिया को 2-1 से हराया, फ्रांस ने पोलैंड को 3-1 से हराया, इंग्लैंड ने सेनेगल को 3-0 से हराया, पेनल्टी पर क्रोएशिया ने जापान को 3-1 से हराया, ब्राजील ने दक्षिण कोरिया को 4-1 से हराया, मोरक्को ने पेनल्टी पर स्पेन को हराया, पुर्तगाल ने स्विट्जरलैंड को 6-1 से हराया।
टूर्नामेंट का सेमीफाइनल 14 और 15 दिसम्बर को होगा जबकि फाइनल 18 दिसम्बर को खेला जाएगा।

रिलेटेड पोस्ट्स