महाराष्ट्र और सौराष्ट्र के बीच होगी खिताबी जंग

विजय हजारे ट्रॉफीः ऋतुराज और बावने ने जड़ा शतक
अहमदाबाद।
विजय हजारे ट्रॉफी अपने अंजाम तक पहुंचने जा रहा है। महाराष्ट्र और सौराष्ट्र ने बुधवार को अपने-अपने सेमीफाइनल मुकाबले जीतकर विजय हजारे ट्राॅफी के फाइनल में जगह बनाई। दोनों टीमों के बीच खिताबी मुकाबला शुक्रवार को नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगा। महाराष्ट्र की टीम पहली बार इस टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंची है।
गायकवाड़ के शतक से महाराष्ट्र जीता
फॉर्म में चल रहे कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ और अंकित बावने के शतक से महाराष्ट्र ने अहमदाबाद में हुए मैच में असम को 12 रन से हरा दिया। बल्लेबाजी का न्यौता मिलने पर महाराष्ट्र ने गायकवाड़ की 126 गेंद में 168 रन की पारी और बावने के 89 गेंद में 110 रन की बदौलत सात विकेट पर 350 रन का स्कोर खड़ा किया।
गायकवाड़ और बावने ने 207 रन की साझेदारी की। गायकवाड़ ने 18 चौके और छह छक्के जड़े। यह चार मैच में उनका तीसरा शतक है। बावने ने भी टूर्नामेंट का अपना दूसरा शतक जड़ा। उन्होंने अपनी पारी में 10 चौके और दो छक्के लगाए।
असम के लिए मुख्तार हुसैन (3/42) सर्वाधिक विकेट लिए। जवाब में स्वरूपम पुरकायस्थ (95) ने असम को दौड़ में बनाए रखा लेकिन टीम निर्धारित 50 ओवर में आठ विकेट पर 338 रन ही बना सकी। राज्यवर्धन हेंगारगेकर (4/65) महाराष्ट्र के सबसे सफल गेंदबाज रहे।
उनादकट ने दिलाई सौराष्ट्र को जीत
बाएं हाथ के तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट (4/26) के शानदार प्रदर्शन से सौराष्ट्र ने कर्नाटक को पांच विकेट से हराया। कर्नाटक के सात बल्लेबाज दोहरे अंक में भी नहीं पहुंच पाए और पूरी टीम 49.1 ओवर में 171 रन पर सिमट गई। लक्ष्य का पीछा करने उतरी सौराष्ट्र की टीम ने 36.2 ओवर में पांच विकेट पर 172 रन बनाकर जीत दर्ज की। 

रिलेटेड पोस्ट्स