राउंड ऑफ-16 में पहुंचा ब्राजील

स्विट्जरलैंड के खिलाफ कैसेमीरो ने दागा एकमात्र गोल
दोहा।
ब्राजील ने स्विट्जरलैंड को हराकर राउंड ऑफ-16 के लिए क्वालीफाई कर लिया है। मैच का एकमात्र गोल कैसेमीरो ने 83वें मिनट में किया। इस जीत के साथ ब्राजील की टीम प्री-क्वार्टर फाइनल में पहुंचने वाली दूसरी टीम बनी। इससे पहले फ्रांस अगले राउंड के लिए क्वालीफाई कर चुकी है। वहीं, स्विट्जरलैंड को अभी और इंतजार करना होगा। स्विट्जरलैंड का अगला मुकाबला दो दिसम्बर को सर्बिया से है वहीं, ब्राजील की टीम इसी दिन कैमरून से भिड़ेगी। ब्राजील के दो मैचों में छह अंक हैं। वहीं, स्विट्जरलैंड के इतने ही मैचों में तीन अंक हैं। 
ब्राजील ने वर्ल्ड कप में अपने पिछले 10 गोल दूसरे हाफ में ही दागे हैं। ब्राजील ने 13 अटेम्प्ट किया। इसमें से पांच ऑन टारगेट रहे। हालांकि, ब्राजील की टीम सिर्फ एक गोल कर सकी। ब्राजील का बॉल पजेशन 54 प्रतिशत रहा है। वहीं, स्विटजरलैंड की टीम ने सिर्फ छह शॉट अटेम्प्ट किए। हालांकि, उनका कोई शॉट ऑन टारगेट नहीं रहा। स्विटजरलैंड का बॉल पजेशन 46 प्रतिशत रहा। 
हाफ-टाइम तक ब्राजील और स्विटजरलैंड की टीम कोई गोल नहीं कर सकी है। ब्राजील ने छह शॉट अटेम्प्ट किया। इसमें से दो ऑन टारगेट रहे। हालांकि, ब्राजील की टीम कोई गोल नहीं कर सकी। ब्राजील का बॉल पजेशन 55 प्रतिशत रहा है। वहीं, स्विटजरलैंड की टीम ने सिर्फ एक शॉट अटेम्प्ट किया है। हालांकि, उनका कोई शॉट ऑन टारगेट नहीं रहा। स्विटजरलैंड का बॉल पजेशन 45 प्रतिशत रहा। यह वर्ल्ड कप के मैच स्विटजरलैंड द्वारा अटेम्प्ट किया गया सबसे कम शॉट है। उन्होंने 2010 के अपने रिकॉर्ड की बराबरी की। 2010 वर्ल्ड कप में अपने ओपनिंग मैच में स्विट्जरलैंड ने पहले हाफ में एक ही शॉट अटेम्प्ट किया था।
ब्राजील की टीम वर्ल्ड कप में सेकेंड ग्रुप राउंड और मेन इवेंट को मिलाकर ग्रुप स्टेज में पिछले 16 मैचों से अजेय है। कोई भी टीम वर्ल्ड कप में 17 मैचों में ऐसा नहीं कर पाई है। ब्राजील के पास मौका होगा। वहीं, स्विटजरलैंड की टीम ग्रुप स्टेज में लगातार दूसरा मैच जीतना चाहेगी। यह टीम 2006 के बाद से ग्रुप स्टेज में कभी अपने शुरुआती दो मैच नहीं जीत सकी है। 2006 में स्विटजरलैंड ने शुरुआती दो मैचों में टोगो और कोरिया रिपब्लिक को हराया था।

रिलेटेड पोस्ट्स