देशभर के 186 पहलवानों पर चला अनुशासन का डंडा

छह माह के लिए निलम्बित, इन पहलवानों में 45 हरियाणा के
ग्रांड प्रिक्स सीनियर रेसलिंग टूर्नामेंट से रहे गैरहाजिर
खेलपथ संवाद
सोनीपत।
राज्य स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिताओं में बिना किसी पूर्व सूचना के गैरहाजिर रहने वाले पहलवानों पर भारतीय कुश्ती संघ ने शिकंजा कस दिया है। उत्तराखंड के हरिद्वार में 12 से 15 नवम्बर तक हुए ग्रांड प्रिक्स सीनियर रेसलिंग टूर्नामेंट में देशभर के 186 पहलवान गैरहाजिर रहे। इन पहलवानों ने बार-बार पूछने के बावजूद संघ को कोई सूचना नहीं दी। इसके बाद संघ ने इन सभी पहलवानों को आगामी छह माह के लिए प्रतियोगिताओं के लिए निलम्बित कर दिया है। इनमें 45 पहलवान हरियाणा के हैं।
भारतीय कुश्ती संघ के सहायक सचिव विनोद तोमर ने बताया कि इन पहलवानों ने तय तारीख तक संघ को अपने खेलने की कोई सूचना नहीं दी। इस पर संघ ने बिना सूचना दिए गैरहाजिर रहने वाले सभी 186 पहलवानों को आगामी छह माह के लिए निलम्बित कर दिया। यही नहीं, ये पहलवान नेशनल और रैंकिंग सीरीज में भी भाग नहीं ले सकेंगे।
खेलो इंडिया कुश्ती प्रतियोगिता बहादुरगढ़ में
बहादुरगढ़ में पहली बार नेशनल और राज्यस्तर के कुश्ती आयोजन में 900 पहलवान जुटेंगे। तीन व चार दिसम्बर को इस प्रतियोगिता का आयोजन होगा। खेलो इंडिया के तीसरे चरण के ग्रैंड प्रिक्स और 67वीं राज्य चैम्पियनशिप बहादुरगढ़ के मार्डन सीनियर सेकेंडरी स्कूल में होगा। हरियाणा कुश्ती संघ के महासचिव डाॅ. राकेश ने बताया कि प्रतियोगिता के शुभारम्भ पर भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष एवं सांसद ब्रजभूषण शरण सिंह व भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ मुख्य रूप से उपस्थित होंगे।

रिलेटेड पोस्ट्स