बारिश में धुला तीसरा टी20, भारत ने न्यूजीलैंड से जीती सीरीज

सूर्यकुमार यादव सीरीज के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी रहे
नेपियर।
बारिश के कारण भारत और न्यूजीलैंड के बीच मंगलवार को यहां तीसरा और अंतिम टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच डकवर्थ लुईस पद्धति से टाई रहा। हार्दिक पंड्या की अगुआई वाली मेहमान टीम ने 1-0 से सीरीज अपने नाम की। धाकड़ बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव सीरीज के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी रहे वहीं तीसरे टी-20 में शानदार गेंदबाजी के लिए मोहम्मद सिराज को प्लेयर आफ द मैच चुना गया।
गौरतलब है कि तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह और मोहम्मद सिराज के चार-चार विकेट की बदौलत भारत ने न्यूजीलैंड को 19.4 ओवर में 160 रन के स्कोर पर समेट दिया था। लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने नौ ओवर में चार विकेट पर 75 रन बना लिये थे कि बारिश के कारण खेल रोकना पड़ा। कप्तान पंड्या 30 और दीपक हुड्डा नौ रन बनाकर खेल रहे थे। अम्पायरों ने मैच खत्म होने का फैसला किया और दोनों टीमों के कप्तानों ने हाथ मिलाये। भारत का नौ ओवर के बाद स्कोर डकवर्थ लुईस पद्धति के हिसाब से टाई के स्कोर के बराबर था। इस पूरी सीरीज में बारिश ने विघ्न डाला। पहला टी-20 बारिश के कारण रद्द हो गया था जबकि दूसरे मैच में भारत ने न्यूजीलैंड को 65 रन से शिकस्त दी थी।

रिलेटेड पोस्ट्स