तमिलनाडु ने 'लिस्ट ए' क्रिकेट में 506 रन बनाए

विजय हजारे ट्रॉफीः इंग्लैंड को पीछे छोड़ा
नई दिल्ली।
विजय हजारी ट्रॉफी में तमिलनाडु ने कीर्तिमानों की झड़ी लगा दी है। अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ बेंगलुरु में खेले गए मैच में सोमवार को तमिलनाडु ने 50 ओवर में दो विकेट पर 506 रन बनाए। यह 'लिस्ट-ए' क्रिकेट में सबसे बड़ा स्कोर है। नारायण जगदीशन ने तमिलनाडु के लिए जबरदस्त बल्लेबाजी की। उन्होंने 277 रन की पारी खेली। इसमें 25 चौके और 15 छक्के लगाए।
तमिलनाडु का यह टोटल लिस्ट-ए का सबसे बड़ा टोटल है। इससे पहले यह रिकॉर्ड इंग्लैंड के नाम था। इंग्लैंड ने नीदरलैंड के खिलाफ वनडे में 498 रन बनाए थे। हालांकि, तमिलनाडु ने इंग्लैंड को पीछे छोड़ दिया। तमिलनाडु के बल्लेबाज जगदीशन ने भी रिकॉर्ड की झड़ी लगा दी। उन्होंने लिस्ट-ए क्रिकेट में हाईएस्ट इंडिविजुअल स्कोर अपने नाम किया। इस मामले में जगदीशन ने सरे के एलेक्स ब्राउन को पीछे छोड़ा। ब्राउन ने 2002 में ओवल में ग्लैमॉर्गन के खिलाफ 268 रन बनाए थे।
जगदीशन और साई सुदर्शन ने पहले विकेट के लिए 38.3 ओवर में 416 रन की साझेदारी निभाई। यह लिस्ट-ए क्रिकेट के इतिहास की सबसे बड़ी साझेदारी है। सुदर्शन 102 गेंदों पर 154 रन बनाकर आउट हो गए। अपनी पारी में उन्होंने 19 चौके और दो छक्के लगाए। जगदीशन का यह लगातार पांचवां शतक रहा। वह लिस्ट-ए क्रिकेट में ऐसा करने वाले पहले खिलाड़ी हैं। उन्होंने इस मामले में श्रीलंका के कुमार संगकारा को पीछे छोड़ दिया। 
संगकारा ने वनडे में लगातार चार शतक लगाए थे। इसके अलावा लगातार पांच शतक लगाकर जगदीशन ने विराट कोहली, पृथ्वी शॉ, ऋतुराज गायकवाड़ और देवदत्त पडिक्कल जैसे खिलाड़ियों को पीछे छोड़ दिया है। इन सबने लगातार चार शतक लगाए हैं। लिस्ट-ए क्रिकेट में वनडे और कई तरह के घरेलू प्रतियोगित शामिल होते हैं। इसमें प्रति टीम ओवर रेंज 40 से 60 का होता है। 

रिलेटेड पोस्ट्स