कबड्डी का महायोद्धा डुबकी किंग प्रदीप नरवाल

प्रो कबड्डी लीग का सबसे महंगा और कामयाब खिलाड़ी
खेलपथ संवाद
नई दिल्ली।
क्रिकेट हो या कबड्डी भारत में इन दोनों खेलो के शौकीन हर जगह मिलेंगे। भारत में क्रिकेट जितना प्रसिद्ध है, उतना ही कबड्डी भी लोगों का एक पसंदीदा खेल बन गया है। कबड्डी भारतीय देशी खेल है इसमें खेलने वाले खिलाड़ी इस खेल को और भी मनोरंजक बनाते हैं, इसी में से एक हैं डुबकी किंग प्रसिद्ध रेडर प्रदीप नरवाल। यह जांबाज मैट में जब उतरता है तो प्रतिद्वंद्वी टीम के रक्षक हमेशा डरे-सहमे से ही रहते हैं।  
कबड्डी के इस महायोद्धा से हर कोई भलीभांति परिचित है। प्रदीप नरवाल का कबड्डी प्लेयर बनने का सफर आसान नहीं था लेकिन इस खिलाड़ी ने अपनी लगन और मेहनत से भारत ही नहीं दुनिया में नाम कमाया है। प्रदीप नरवाल जिन्हे डुबकी किंग के नाम से भी जाना जाता है, यह एक भारतीय पेशेवर कबड्डी खिलाड़ी हैं। प्रदीप नरवाल का जन्म 16 फरवरी, 1997 को हरियाणा राज्य में हुआ था। यह प्रो कबड्डी लीग में पटना पायरेट्स की टीम की ओर से खेला करते थे, लेकिन अब प्रदीप नरवाल नई टीम यूपी योद्धाज की ओर से खेल रहे हैं। प्रदीप नरवाल प्रो कबड्डी लीग के सबसे महंगे खिलाड़ी होने के साथ ही सबसे अधिक लोकप्रिय भी हैं।
भारत के मशहूर कबड्डी प्लेयर प्रदीप नरवाल का जन्म हरियाणा के एक मध्यम वर्ग परिवार में साल 1997 को हुआ था। यह एक जाट परिवार से संबंध रखते हैं, इनके पिता का नाम धर्मबीर नरवाल है, जोकि एक किसान के रूप में काम करते हैं तथा इनकी माता का नाम बिरमती देवी है। प्रदीप नरवाल के परिवार में उनका छोटा भाई भी है, जिसका नाम नवीन नरवाल है। यह भी एक भारतीय कबड्डी प्लेयर है। प्रदीप नरवाल की शुरुआती पढ़ाई हरियाणा के ही एक स्कूल से हुई तथा अपने स्कूल की ओर से कबड्डी मैच खेला करते थे।
प्रदीप नरवाल का लोगों को कबड्डी खेलता देख उनका मन भी कबड्डी खेलने की ओर चला जाता था, इसलिए महज़ सात वर्ष की आयु में प्रदीप नरवाल ने कबड्डी खेलना शुरू किया तथा अपनी पढ़ाई को नजरअंदाज न करते हुए कबड्डी और पढ़ाई दोनों पर ध्यान दिया। धीरे-धीरे कबड्डी में माहिर होने से प्रदीप नरवाल को पूरा हरियाणा पहचानने लगा और जब भी हरियाणा में कबड्डी का आयोजन होता तब प्रदीप नरवाल हर बार शानदार प्रदर्शन करते हुए सभी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया करते थे। हरियाणा में कबड्डी एक महत्वपूर्ण खेल है, इसीलिए इस खेल की प्रतियोगिताएं भी बहुत ज्यादा होती हैं। 
जो भी प्रदीप को कबड्डी खेल में लोकप्रियता प्रो कबड्डी लीग शुरू होने के बाद ही मिली। स्टार स्पोर्ट्स द्वारा लाई गई प्रो कबड्डी लीग उभरते हुए नए सितारों के लिए गोल्डन मौका है। यदि प्रो कबड्डी लीग नहीं होती तो शायद प्रदीप नरवाल जैसे स्टारों को खेलते देखना भारतीयों के लिए मुमकिन नहीं होता। प्रदीप नरवाल ने अपने शानदार कौशल से कबड्डी के खेल में एक विशिष्ट पहचान बनाई है। सच कहें तो एक रेडर के रूप में प्रदीप नरवाल जैसा कोई नहीं है। हर मुकाबले में उसके प्रशंसक सुपर टेन लगाते ही देखना चाहते हैं और प्रदीप भी लोगों को निराश नहीं करते।

रिलेटेड पोस्ट्स