ब्राजील 20 साल बाद विश्व कप जीत सकता है: रोनाल्डो

मुझे कोच बनने में कोई दिलचस्पी नहीं
खेलपथ संवाद
नई दिल्ली।
ब्राजील के पूर्व स्टार फुटबालर रोनाल्डो ने लगातार दो विश्व कप फाइनल खेले हैं। जिसमें पहली में हार, दूसरी में जीत मिली थी। 2014 में मिरोस्लाव क्लोस के आगे निकलने से पूर्व वह इस प्रतियोगिता में सर्वोच्च स्कोरर थे। जर्मनी के विरुद्ध 2002 के फाइनल में दो गोल और दो विश्व कप जीतने वाले पदक के साथ, वह अब स्पेन और ब्राजील में दो फुटबाल क्लबों के मालिक बनकर खुश हैं। उन्होंने कहा कि 20 साल बाद ब्राजील विश्व कप जीत सकता है। 
ब्राजील के 20 साल बाद विश्व कप जीतने की कितनी संभावनाएं हैं?
रोनाल्डो ने कहा कि हमारी टीम बहुत अच्छी है और हम यह कर सकते हैं। ब्राजील बहुत अच्छा खेल रहा है। क्वालीफायर्स में वे शानदार रहे। हम सभी को पता है कि दक्षिण अमेरिका की क्वालीफायर्स कितनी कठिन होती है। हमें पूरे महाद्वीप में विभिन्न वातावरण में मुश्किल टीमों का सामना करना पड़ता है। जब एक टीम अच्छा खेलती है, लगातार ऐसी परिस्थिति में दबदबा बनाती है तो यह पता चल जाता है कि टीम में सब बहुत बढ़िया चल रहा है। परिणाम बेहतर मिलेंगे।
ब्राजील के पास कई प्रतिभाशाली खिलाड़ी हैं। क्या कोच के लिए सही खिलाड़ियों का चयन चुनौतीपूर्ण होगा?
रोनाल्डो ने कहा- हां, टाइट को पहले 11 में उपलब्ध छह खिलाड़ियों में सर्वश्रेष्ठ तीन का चयन करना होगा, लेकिन यह एक ऐसी चुनौती है जो किसी भी कोच को पसंद आएगी। नेमार जरूर टीम का हिस्सा होंगे। वह अपने क्लब के लिए अभी बेहतरीन फार्म में हैं। साथ ही उन्हें विश्व कप पूरी तरह से स्वस्थ होकर पहुंचना होगा। यह सबसे जरूरी है। उनकी प्रतिभा पर कोई संदेह नहीं है। मैं मानता हूं कि वह पूरी तरह से तैयार हैं।
विनिसियस जूनियर, राड्रिगो, गैब्रियल जीसस, रिचार्लीसन, राफिन्हा और एंटोनी- आप इनमें से किन दो को प्राथमिकता देंगे?
रोनाल्डो ने कहा कि यह निर्णय टाइट को लेना है। हालांकि, मुझे लगता है कि उन्होंने अब तक अपनी प्लेइंग 11 चुन ली होगी, पर वह सभी को मौका देना चाहेंगे। रीयल मैड्रिड में उनकी फार्म को देखते हुए मैं विनि को प्राथमिकता दूंगा, लेकिन यह मुश्किल है। कोच को अपने संयोजन को ध्यान में रखते हुए टीम की जरूरत के अनुसार खिलाडि़यों को चुनना होगा। साथ ही विरोधी टीम की कमजोरी को भी ध्यान में रखना होगा।
ब्राजील ने आखिरी विश्व कप 2002 में जीता था, इसके बाद से यूरोप का दबदबा रहा है। ऐसा क्यों?
रोनाल्डो ने कहा कि यूरोपियन अच्छा खेल रहे हैं। उनके पास गति और आक्रामकता है, वे ब्राजीलियाई लोगों की तरह गोल कर रहे हैं। उन्होंने हमेशा अच्छा बचाव किया है। दक्षिण अमेरिकी इतने सालों से यूरोप में खेल रहे हैं। उनको यूरोपियन जानते हैं। इसलिए अब वास्तव में बहुत अंतर नहीं है। हम पिछले कुछ विश्व कप में निर्णायक क्षणों में अच्छा खेलने में नाकाम रहे।
क्या आप किसी टीम के कोच बन सकते हैं?
रोनाल्डो ने कहा शायद नहीं। कोचिंग बहुत कठिन है। एक खिलाड़ी के रूप में आप अपनी क्षमता के अनुसार खेलते हैं, लेकिन जब आप मैनेजर होते हैं तो आपको टीम के बारे में सोचना होता है। किससे खेलना है, कैसे खेलना है, सबसे अच्छा क्या होना चाहिए, कौन विरोधी हैं, बहुत सारे काम होते हैं। मैं वास्तव में उन सभी कोच से प्यार करता हूं जो ऐसी सभी चीजें करते हैं, लेकिन मुझे ऐसा करने में कभी दिलचस्पी नहीं है।
आपने 2002 में सात मैचों में आठ गोल किए थे। अगले चार संस्करणों में किसी एक विश्व कप में इतने गोल किसी ने नहीं किए। क्या हम इस बार कतर में किसी को ऐसा करते हुए देख सकते हैं?
रोनाल्डो ने कहा- काफी फारवर्ड ऐसे हैं जो हर मैच में गोल करने में सक्षम हैं। हालांकि, आपको अधिक गोल करने का अवसर प्राप्त करने के लिए सेमीफाइनल या फाइनल तक पहुंचने की आवश्यकता है जो सभी टीमों के लिए संभव नहीं हो सकता है। मुझे एक का नाम नहीं लेना चाहिए, लेकिन मुझे लगता है कि कुछ ऐसे हैं जो टूर्नामेंट में 5-6 गोल कर सकते हैं यदि उनकी टीम अंतिम चार चरण में पहुंच जाती है।
व‌र्ल्ड कप जीतने के लिए किन चीजों की जरूरत होती है?
रोनाल्डो ने कहा कि सबसे महत्वपूर्ण होता है एक अच्छी टीम का होना। एक बहुत अच्छा गोलकीपर, अच्छे डिफेंडर्स, रचनात्मक मिडफील्डर और खतरनाक स्ट्राइकर्स। आपको हर विभाग में नायक चाहिए। किसी भी टीम के उच्चतम स्तर पर सफल होने के लिए ये बुनियादी आवश्यकताएं हैं।
ब्राजील के अलावा कौन सी टीमें इस टूर्नामेंट जीतने के लिए आपकी पसंदीदा होंगी?
रोनाल्डो ने कहा- कुछ हैं। फ्रांस एक मजबूत दावेदार है। विश्व कप में आप जर्मनी को नहीं भूल सकते। यूरो कप में इंग्लैंड फाइनल तक पहुंचा था। स्पेन और पुर्तगाल बहुत शानदार खेल रहे हैं। हमारी प्रतिद्वंद्विता के कारण मैं अर्जेंटीना का समर्थन नहीं कर सकता, पर इसमें कोई दो राय नहीं कि वे भी दावेदारों में से एक हैं।

रिलेटेड पोस्ट्स