लिवरपूल को खरीद सकते हैं मुकेश अम्बानी

12 साल बाद बिकने के कगार पर यह टीम
381 अरब रुपये होगी कीमत
खेलपथ संवाद
लंदन। रिलायंस
इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक मुकेश अंबानी इंग्लैंड के फुटबॉल क्लब लिवरपूल को खरीद सकते हैं। इस मशहूर को क्लब को बेचने के लिए फेनवे स्पोर्ट्स ग्रुप (एफएसजी) तैयार है। क्लब के मौजूदा मालिकों ने बिक्री के लिए बोली मंगवाई है। एफएसजी लिवरपूल को कम से कम 381 अरब रुपये में बेचना चाहता है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, अंबानी क्लब को खरीदने के इच्छुक हैं।
लिवरपूल का नाम प्रीमियर लीग के शीर्ष छह क्लबों में गिना जाता है। उसने 2018–19 में यूईएफए चैंपियंस लीग और 2019–20 सीजन में प्रीमियर लीग पर कब्जा किया था। वह छह बार चैंपियंस लीग जीत चुकी हैं। फोर्ब्स के मुताबिक, मुकेश अंबानी दुनिया के आठवें अमीर इंसान है। उनका नेटवर्थ करीब 90 बिलियन पाउंड (करीब 8576 अरब रुपये) है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उन्होंने क्लब को खरीदने की प्रक्रिया की जानकारी भी मांगी है।
एफएसजी ने अपने बयान में क्या कहा?
2010 में लिवरपूल क्लब की कमान संभालने वाले एफएसजी ने इस सप्ताह की शुरुआत में फुटबॉल जगत को चौंका दिया। उसने कहा कि वह क्लब को बेचने के लिए तैयार है और बोली का इंतजार कर रहा है। एफएसजी ने अपने बयान में कहा, ''ईपीएल क्लबों में स्वामित्व के कई हालिया बदलाव देखने को मिले हैं और स्वामित्व में बदलाव की कई अफवाहें भी हैं। लिवरपूल में फेनवे स्पोर्ट्स ग्रुप के स्वामित्व के बारे में नियमित रूप से पूछा जाता है।'' 
यह पहली बार नहीं है जब मुकेश अंबानी ने लिवरपूल को खरीदने में दिलचस्पी दिखाई है। 2010 में यह खबर आई थी कि सहारा समूह के अध्यक्ष सुब्रतो रॉय के साथ मिलकर वह लिवरपूल में 51 फीसदी हिस्सेदारी के लिए बोली लगाना चाहते थे। हालांकि, तत्कालीन लिवरपूल के मुख्य कार्यकारी क्रिस्टियन पर्सलो ने अफवाहों का खंडन किया था।
मुकेश अम्बानी की हैं कई टीमें
मुकेश अम्बानी को खेल से काफी लगाव है। आईपीएल में मुंबई इंडियंस उनकी टीम है। इस फ्रेंचाइजी की दो और टीमें भी हैं। एक दक्षिण अफ्रीका में शुरू होने वाले एसएटी20 में खेलेगी। उसका नाम एमआई केपटाउन है। वहीं, यूएई टी20 लीग में उनकी टीम एमआई एमिरेट्स है। इसके अलावा वह भारत में इंडियन सुपर लीग के आयोजन में भी मदद करते हैं।

रिलेटेड पोस्ट्स