चोट के कारण पीवी सिंधु नहीं खेलेंगी विश्व टूर फाइनल्स

सिंधु 2018 में बीडब्ल्यूएफ विश्व टूर फाइनल्स में चैम्पियन बनी थीं
खेलपथ संवाद
नई दिल्ली।
भारत की स्टार शटलर पीवी सिंधु सीजन के अंतिम टूर्नामेंट बीडब्ल्यूएफ विश्व टूर फाइनल्स में नहीं खेलेंगी। उन्होंने अपना नाम वापस ले लिया है। सिंधु ने बाएं टखने में चोट के कारण टूर्नामेंट नहीं खेलने का फैसला किया है। सिंधु को यह चोट अगस्त में राष्ट्रमंडल खेलों के दौरान लगी थी। दो बार की ओलंपिक पदक विजेता इस चोट से अभी पूरी तरह उभरी नहीं हैं।
सिंधु 2018 में बीडब्ल्यूएफ विश्व टूर फाइनल्स में चैम्पियन बनी थीं। यह टूर्नामेंट चीन के ग्वांगझू में 14 दिसम्बर से खेला जाएगा। सिंधु के पिता पीवी रमन्ना ने चोट के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने समाचार एजेंसी पीटीआई से कहा कि सिंधु के चिकित्सकों ने उन्हें अभी कुछ दिन और आराम करने के लिए कहा है। इससे वह अगले सीजन के लिए पूरी तरह फिट हो जाएंगे।
पीवी रमन्ना ने आगे कहा, ''सिंधु ने सभी पहलुओं पर विचार किया। इसके अलावा ग्वांगझू में अभी कई तरह के प्रतिबंध भी लगे हुए हैं। सिंधु ने नए सीजन को ध्यान में रखते हुए अपना फैसला लिया है। उन्होंने दो हफ्ते पहले अभ्यास शुरू कर दिया था। वह जनवरी तक पूरी तरह फिट हो जाएंगी। इन सब चीजों को ध्यान में रखते हुए सिंधु ने भारतीय बैडमिंटन संघ को पत्र भेजकर अपने फैसले के बारे में बताया।" सिंधु के हटने के बाद अब सिर्फ एचएस प्रणय इस टूर्नामेंट में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे।

रिलेटेड पोस्ट्स