आईसीसी की वित्त समिति के प्रमुख होंगे जय शाह

बार्कले को चेयरमैन का दूसरा कार्यकाल
मेलबर्न।
न्यूजीलैंड के ग्रेग बार्कले को शनिवार को सर्वसम्मति से दूसरे कार्यकाल में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) का चेयरमैन चुना गया। बोर्ड बैठक में बार्कले के अलावा बीसीसीआई (भारतीय क्रिकेट बोर्ड) सचिव जय शाह को आईसीसी की ताकतवार वित्त एवं वाणिज्यिक मामलों की समिति का प्रमुख चुना गया। बार्कले का कार्यकाल दो वर्ष का होगा। जिम्बाब्वे के तावेंग्वा मुकुहलानी के नाम वापस लेने के बाद बार्कले को निर्विरोध चुना गया। आईसीसी बोर्ड ने बार्कले के पूर्ण समर्थन की पुष्टि की।
शाह को आईसीसी की सबसे महत्वपूर्ण समिति की अध्यक्षता की जिम्मेदारी सौंपी गयी है। यह समिति सभी बड़े वित्तीय नीतिगत फैसले करती है, जिसके बाद आईसीसी बोर्ड इन्हें मंजूरी देता है। आईसीसी सूत्र ने गोपनीयता की शर्त पर कहा, ‘प्रत्येक सदस्य ने जय शाह को इस समिति के प्रमुख के तौर पर स्वीकार किया। आईसीसी चेयरमैन के अलावा यह समान रूप से ताकतवर उप समिति है।’ इस समिति के काम में सदस्य देशों के बीच राजस्व साझा करना शामिल है। इस समिति के प्रमुख का पद एन श्रीनिवासन के दौर में भारत का हुआ करता था, लेकिन शंशाक मनोहर के आईसीसी चेयरमैन के कार्यकाल में बीसीसीआई की ताकत काफी कम हो गयी थी।

रिलेटेड पोस्ट्स