पाकिस्तान ने कटाई विश्व कप फाइनल की टिकट

न्यूजीलैण्ड को सात विकेट से हराया
बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान ने ठोके पचासे 
सिडनी।
पाकिस्तान ने कप्तान बाबर आजम (53) और विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान (57) के शानदार अर्धशतकों की बदौलत टी-20 विश्व कप के पहले सेमीफाइनल में मजबूत न्यूजीलैंड को सात विकेट से पराजित कर फाइनल में जगह बना ली है। फाइनल में उसका मुकाबला 10 नवम्बर को होने वाले भारत-इंग्लैंड के बीच दूसरे सेमीफाइनल के विजेता से 13 नवम्बर को होगा।
न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान के खिलाफ आईसीसी टी20 विश्व कप के पहले सेमीफाइनल में बुधवार को चार विकेट पर 152 रन बनाए। न्यूजीलैंड की तरफ से डेरिल मिशेल ने नाबाद 53 जबकि कप्तान केन विलियमसन ने 46 रन की पारी खेली। गेंदबाजी में पाकिस्तान की ओर से शाहीन शाह अफरीदी ने दो विकेट चटकाए। टी-20 विश्व कप का पहला सेमीफाइनल न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच सिडनी में खेला गया। सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। न्यूजीलैंड ने 20 ओवर में चार विकेट पर 152 रन बनाए। 
153 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान ने पहले विकेट के लिए शानदार शतकीय साझेदारी निभाई। दोनों बेहतरीन लय में दिखे और शानदार पचासे भी ठोके। इस विश्व कप में यह पहला मौका है, जब इन दोनों ने अर्धशतकीय नहीं बल्कि पहले विकेट के लिए शतकीय साझेदारी की। मोहम्मद रिजवान ने 57 तथा कप्तान बाबर आजम ने 53 रन बनाए और दोनों ही ट्रेंट बोल्ट का शिकार बने। मोहम्मद हारिस ने 30 रन बनाए जिसमें दो चौके और एक छक्का शामिल है। हारिस माइकल स्नैटनर का शिकार बने।
इससे पहले न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान के सामने 153 रन का लक्ष्य रखा। इस मैच में न्यूजीलैंड की शुरुआत बेहद खराब रही। विस्फोटक फिन एलेन सिर्फ चार रन बनाकर पहले ही ओवर में पवेलियन लौट गए। इसके बाद डेवोन कॉन्वे 21 और ग्लेन फिलिप्स छह रन बनाकर आउट हुए। 49 रन के स्कोर पर तीन विकेट गंवाकर कीवी टीम संघर्ष कर रही थी। इसके बाद कप्तान केन विलियमसन और डेरेल मिचेल ने 68 रन की साझेदारी कर टीम का स्कोर 117 रन तक पहुंचाया। केन विलियमसन 42 गेंद में 46 रन बनाकर आउट हुए वहीं डेरिल मिशेल ने 35 गेंद में नाबाद 53 रन बनाए। अंत में जेम्स नीशम ने 12 गेंद में 16 रन बनाकर न्यूजीलैंड का स्कोर चार विकेट पर 152 रन तक पहुंचाया। पाकिस्तान के लिए शाहीन अफरीदी ने दो विकेट लिए जबकि मोहम्मद नवाज को एक विकेट मिला।

रिलेटेड पोस्ट्स