कभी भारत के लिए सिर दर्द हुआ करता था चार नम्बर

अब टीम का सबसे मजबूत पहलू, जानें कैसे बदली टीम इंडिया?
नई दिल्ली।
टी20 विश्व कप 2022 में भारतीय टीम शानदार लय में है। भारत ग्रुप स्टेज में अपने पांच में से चार मुकाबले जीतकर सेमीफाइनल में पहुंच चुका है। इस टूर्नामेंट में भारत एकमात्र टीम है, जिसने ग्रुप स्टेज में आठ अंक हासिल किए। भारत के बाद न्यूजीलैंड, इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया ने सात अंक हासिल किए, जबकि पाकिस्तान छह अंक के साथ ही सेमीफाइनल में पहुंच गया।
भारतीय टीम को सेमीफाइनल में पहुंचाने में सूर्यकुमार यादव का योगदान सबसे अहम रहा है। वह लगातार रन बना रहे हैं और उनका स्ट्राइक रेट भी टी20 विश्व कप में 193.97 का रहा है। वह भारतीय टीम के लिए हर समस्या का समाधान बनकर आए हैं। इसी वजह से मौजूदा समय में भारतीय टीम में कोई कमी नहीं दिख रही है। 
सूर्यकुमार यादव ने चौथे नंबर की समस्या सुलाझा दी है। युवराज सिंह ने साल 2011 में चौथे नंबर पर कमाल का प्रदर्शन किया था और भारत को विश्व कप भी जिताया था। इसके बाद वह कैंसर की समस्या के चलते टीम से बाहर हुए और यह स्थान टीम इंडिया के लिए बड़ा सिरदर्द बन गया। कुछ समय बाद युवराज वापस भी आए, लेकिन चौथे नंबर की समस्या नहीं खत्म हुई। अब लगभग 10 साल बाद सूर्यकुमार यादव के आने से चौथे नंबर की समस्या खत्म हुई है। 
इन 10 साल में सुरेश रैना, युवराज सिंह, अजिंक्य रहाणे, अंबाती रायुडू, विजय शंकर, श्रेयस अय्यर और ऋषभ पंत सहित कई खिलाड़ियों को चौथे नम्बर पर आजमाया गया, लेकिन कोई भी इस स्थान पर कमाल नहीं कर सका। अब सूर्यकुमार मैनेजमेंट की इस समस्या का समाधान लेकर आए हैं। सूर्यकुमार की खास बात यह है कि वह जरूरत पड़ने पर लंबी पारियां खेलने में भी माहिर हैं और टीम की जरूरत के हिसाब से विस्फोटक अंदाज में भी रन बना सकते हैं। वह बीच के ओवरों में स्पिन गेंदबाजों पर आसानी से रन बनाते हैं और डेथ ओवरों में तेज गेंदबाजों पर भी लगातार छक्के जड़ते हैं। इसी वजह से सूर्यकुमार यादव सफल हो रहे हैं और भारतीय टीम को भी सफलता दिला रहे हैं।

रिलेटेड पोस्ट्स