39 साल के दानी एल्वेस भी खेलेंगे फीफा फुटबॉल वर्ल्ड कप

पांच बार की चैम्पियन ब्राजील की टीम घोषित
नई दिल्ली।
ब्राजील ने आगामी फुटबॉल वर्ल्ड कप के लिए 26 सदस्यीय टीम का एलान कर दिया है। पांच बार की चैंपियन टीम ने दल में 39 वर्षीय डिफेंडर दानी एल्वेस को भी चुना है। वहीं, इंग्लैंड के क्लब लिवरपूल की ओर से खेलने वाले स्ट्राइकर रोबर्टो फिर्मिनो को बाहर रखा गया है। ब्राजील के कोच टिटे ने सोमवार (सात नवंबर) को टीम की घोषणा की।
एल्वेस वर्ल्ड कप टीम में चुने जाने वाले सबसे उम्रदराज खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने पूर्व डिफेंडर डालमा सांतोस का रिकॉर्ड तोड़ा। सांतोस जब 1966 में वर्ल्ड कप के लिए चुने गए थे तब उनकी उम्र 37 साल थी। ब्राजील 2002 के बाद से वर्ल्ड कप नहीं जीत पाया है। दानी एल्वेस ने अपने करियर में 44 ट्रॉफी जीते हैं। वह वर्ल्ड कप को भी अपनी झोली में डालना चाहेंगे। स्पेन के क्लब बार्सिलोना के लिए लंबे समय तक खेलने वाले एल्वेस फिलहाल मैक्सिको के क्लब प्यूमास की ओर से खेलते हैं। इस सीजन में वह टीम के लिए 12 मैच खेल चुके हैं।
टीम में नहीं चुने जाने वाले रोबर्टो फिर्मिनो इस सीजन में खराब फॉर्म से गुजर रहे हैं। उन्होंने लिवरपूल के लिए 12 प्रीमियर लीग मैचों में सिर्फ छह गोल किए हैं। उन्हें पिछली बार ब्राजील के लिए खेलने के लिए सितंबर में चुना गया था। फिर्मिनो के ऊपर आर्सेनल की ओर से खेलने वाले गेब्रियल जेसुस और गेब्रियल मार्टिनेली को तरजीह दी गई है। फिर्मिनो के अलावा एस्टन विला के स्ट्राइकर फिलिप कुटिन्हो को भी नहीं चुना गया है। वह पिछले हफ्ते चोटिल हो गए थे।
ब्राजील के पास इस बार पेरिस सेंट जर्मेन के स्टार नेमार जूनियर के साथ टॉटेनहम हॉटस्पर के रिचार्लसन और रियल मैड्रिड के विनीसियस जूनियर की तिकड़ी है। दुनिया के शीर्ष खिलाड़ियों में गिने जाने वाले नेमार इस सीजन में शानदार फॉर्म में हैं। वहीं, रिचार्लसन और विनिसियस अपनी-अपनी टीमों के लिए बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं। नेमार ने ब्राजील के लिए 121 मैचों में 75 गोल दागे हैं। वह महान खिलाड़ी पेले के 77 गोल से सिर्फ दो गोल पीछे हैं। इंग्लैंड के क्लब वेस्ट हैम की ओर से खेलने वाले मिडफील्डर लुकस पिक्वेटा को टीम में रखा गया है। उनके साथ-साथ मैनचेस्टर यूनाइटेड को एंटोनी को भी मौका मिला है।
दानी एल्वेस टीम में क्यों?
कोच टिटे से जब दानी एल्वेस के चयन के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि वह टीम को कप्तानों में से एक हैं। उन्होंने कहा, ''मैंने ट्विटर पर लिखने वालों को खुश करने के लिए टीम का चयन नहीं किया है। मैं अलग-अलग विचारों का सम्मान करता हूं, लेकिन मैं किसी को समझाने के लिए यहां नहीं हूं।" कोच टिटे अपनी टीम के साथ 14 नवंबर को इटली के तुरिन पहुंचेंगे। वहां पांच दिन तक युवेंटस क्लब के प्रैक्टिस ग्राउंड पर अभ्यास करेंगे। उसके बाद 19 नवंबर को टीम के साथ वर्ल्ड कप के लिए कतर पहुंचेंगे। ब्राजील विश्व कप में अपने अभियान की शुरुआत 24 नवंबर को सर्बिया के खिलाफ करेगा। वह ग्रुप जी में स्विट्जरलैंड और कैमरून से भी भिड़ेगा।
ब्राजील की 26 सदस्यीय टीम:
गोलकीपर: एलिसन (लिवरपूल), एडर्सन (मैनचेस्टर सिटी), वेवर्टन (पाल्मेरास)। डिफेंडर: ब्रेमर (युवेंटस), एडर मिलिटाओ (रियल मैड्रिड) मार्क्विनहोस (पेरिस सेंट जर्मेन), थियागो सिल्वा (चेल्सी), डैनिलो (युवेंटस), दानी एल्वेस (प्यूमास), एलेक्स सैंड्रो (युवेंटस), एलेक्स टेल्स (सेविला)। मिडफील्डर: ब्रूनो गुइमारेस (न्यूकैसल), कासेमिरो (मैनचेस्टर यूनाइटेड), एवर्टन रिबेरो (फ्लेमेंगो), फैबिन्हो (लिवरपूल), फ्रेड (मैनचेस्टर यूनाइटेड), लुकास पिक्वेटा (वेस्ट हैम)। फॉरवर्ड: एंटनी (मैनचेस्टर यूनाइटेड), गेब्रियल जेसुस (आर्सेनल), गेब्रियल मार्टिनेली (आर्सेनल), नेमार जूनियर (पेरिस सेंट जर्मेन), पेड्रो (फ्लेमेंगो), राफिन्हा (बार्सिलोना), रिचार्लसन (टॉटेनहम), रोड्रिगो (रियल मैड्रिड), विनीसियस जूनियर (रियल मैड्रिड)।

रिलेटेड पोस्ट्स