प्रो कबड्डी लीग का रोमांच चरम पर

चौथे पायदान पर खिसकी दबंग दिल्ली
खेलपथ संवाद
बेंगलुरु।
वीवो प्रो कबड्डी लीग के 9वें सीजन का आगाज हो चुका है और बेंगलुरु में खेली जा रही इस लीग में अब तक 55 मैच खेले जा चुके हैं। 55 मैचों के बाद पीकेएल की अंकतालिका की बात करें तो बेंगलुरू बुल्स की टीम ने 35 अंक बटोरकर पहले स्थान पर कब्जा जमा रखा है, वहीं पिछले सीजन की विजेता दबंग दिल्ली केसी की टीम लगातार 5 मैचों में हार मिलने की वजह से चौथे पायदान पर खिसक गई है।
दिल्ली की टीम 29 अंक के साथ चौथे पायदान पर खिसक गई है। पुणेरी पलटन की टीम 32 अंक होने की वजह से दूसरे पायदान पर खिसक गई वहीं यू मुंबा की टीम ने 31 अंक हासिल कर तीसरे पायदान पर है। प्रो कबड्डी लीग के प्वाइंट सिस्टम की बात करें तो इसमें जीत हासिल करने वाली टीम को 5 अंक तथा बराबर रहने पर 3 अंक दिये जाते हैं। इतना ही नहीं अगर टीम को 7 से कम अंक के अंतर की हार मिलती है तो एक बोनस प्वाइंट मिलता है। उल्लेखनीय है कि प्रो कबड्डी लीग के 9वें सीजन में 12 टीमें हिस्सा ले रही हैं जिसमें से सिर्फ 6 टीमें ही प्लेऑफ के लिये क्वालीफाई करेंगी।
फाइनल में जगह बनाने वाली दो टीमों का पता लगाने के लिये इन 6 टीमों के बीच एलिमिनेटर मैच खेले जाते हैं और 2-2 मैच के बाद जो दो टीमें टॉप पर होती हैं वो फाइनल में पहुंच जाती हैं। इस सीजन में अब तक कई स्टार खिलाड़ियों ने जहां अपने नाम के अनुरूप प्रदर्शन किया है वहीं कई नवोदित रेडर और डिफेंडरों ने अपने कौशल से कबड्डी प्रेमियों की वाहवाही लूटी है।

रिलेटेड पोस्ट्स