बारिश के बाद थमा लिटन का तूफान, भारत जीता

टी20 विश्व कपः रोमांचक मुकाबले में बांग्लादेश को 5 रन से हराया
एडीलेड।
फॉर्म में लौटे केएल राहुल के सटीक थ्रो, विराट कोहली के नाबाद अर्धशतक और बारिश से मिली मदद के दम पर भारत ने बेहद रोमांचक मुकाबले में डकवर्थ लुईस प्रणाली से बांग्लादेश को पांच रन से हराकर टी20 विश्व कप के सेमीफाइनल में प्रवेश की ओर कदम रख दिया। 
जीत के लिये 185 रन के लक्ष्य के जवाब में बांग्लादेश ने शानदार शुरुआत करके सात ओवर में बिना किसी नुकसान के 66 रन बना लिये थे। लिटन दास 27 गेंद में 60 रन बनाकर टीम को जीत की ओर ले जाते दिख रहे थे, लेकिन बारिश के कारण खेल रोकना पड़ा। खेल बहाल होने पर बांग्लादेश को 16 ओवर में 151 रन का संशोधित लक्ष्य मिला, लेकिन आठवें ओवर की दूसरी गेंद पर राहुल ने डीप मिडविकेट से सटीक थ्रो पर दास को रन आउट कर दिया, जो मैच का निर्णायक मोड़ साबित हुआ। 
बांग्लादेश की टीम छह विकेट पर 145 रन ही बना सकी। भारतीय गेंदबाजों में अर्शदीप सिंह और हार्दिक पंड्या ने 2-2 और मोहम्मद शमी ने एक विकेट झटका। अर्शदीप ने आखिरी ओवर में भी संयम के साथ गेंदबाजी की, जब बांग्लादेश को छह गेंद में 20 रन की जरूरत थी। दूसरी गेंद पर छक्के और पांचवीं गेंद पर चौके के अलावा बाकी चार गेंदों पर बांग्लादेशी बल्लेबाज हाथ नहीं खोल सके।
इससे पहले कोहली के 44 गेंद में नाबाद 64 रन और राहुल की फिफ्टी के दम पर भारत ने छह विकेट पर 184 रन बनाये। आईसीसी टी20 बल्लेबाजों की रैंकिंग में नंबर एक पर काबिज हुए सूर्यकुमार यादव ने 15 गेंद में 30 रन बनाये। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा सात गेंद में दो रन बनाकर आउट हो गए।भारत के अब चार मैचों में छह अंक है और अंतिम चार में पहुंचने के लिये उसे रविवार को आखिरी मैच में जिम्बाब्वे को हराना होगा।
कोहली का विराट रिकॉर्ड
विराट कोहली बुधवार को श्रीलंका के पूर्व कप्तान महेला जयवर्धने को पछाड़कर टी20 विश्व कप के इतिहास में सर्वाधिक रन (1065) बनाने वाले बल्लेबाज बन गए। उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ मैच के दौरान यह कीर्तिमान स्थापित किया। उन्होंने जयवर्धने के 1016 रन का रिकॉर्ड भारतीय पारी के सातवें ओवर में तोड़ा। कोहली का यह पांचवां टी20 विश्व कप है। टी20 विश्व कप में उनका औसत 80 से ऊपर और स्ट्राइक रेट 130 से अधिक है।

रिलेटेड पोस्ट्स