रणवीर सिंह को फीफा से मिला निमंत्रण

वर्ल्ड कप फाइनल देखेंगे, भारतीय प्रतिनिधित्व का मौका
खेलपथ संवाद
नई दिल्ली।
बॉलीवुड स्टार रणवीर सिंह के खाते में एक और उपलब्धि दर्ज हो गई है। फीफा ने 20 नवम्बर से शुरू होने वाले फुटबॉल वर्ल्ड कप के फाइनल को देखने का निमंत्रण भेजा है। रणवीर फाइनल में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे। फीफा वर्ल्ड कप के दौरान मैचों को देखने के लिए पूर्व खिलाड़ियों और बड़ी हस्तियों को बुलाता है।
फुटबॉल वर्ल्ड कप का 22वां संस्करण कतर में खेला जाएगा। 20 दिसंबर को लुसैल स्टेडियम में इस टूर्नामेंट का फाइनल मैच खेला जाएगा। रणवीर अपने अभिनय और स्टाइल के कारण युवाओं की पसंद हैं। फीफा ज्यादा से ज्यादा युवाओं को वर्ल्ड कप की ओर आकर्षित करना चाहता है। उसने इसी कारण रणवीर को बुलावा भेजा है। रणवीर लुसैल स्टेडियम में फाइनल के दिन कई दिग्गजों से मिलेंगे।
करीब एक महीने तक चलने वाले इस टूर्नामेंट में 32 टीमें हिस्सा लेंगी। पहली बार वर्ल्ड कप नवंबर-दिसंबर के महीने में खेला जाएगा। अभी तक वर्ल्ड कप जून-जुलाई में होता था। टूर्नामेंट का पहला मुकाबला 60 हजार की दर्शक क्षमता वाले अल बायत स्टेडियम में खेला जाएगा। टूर्नामेंट के मैच आठ मैदानों पर खेले जाएंगे। फाइनल मुकाबला 80 हजार दर्शक क्षमता वाले लुसैल स्टेडियम में होगा। मिडिल ईस्ट में होने वाला यह पहला वर्ल्ड कप होगा।
कतर में वर्ल्ड कप देखने वालों को कोरोना मामले में राहत दी गई है। उनका टीका लेना अनिवार्य नहीं है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा था कि अगर कोविड-19 मामले फिर से शुरू हो जाते हैं तो खिलाड़ियों और मैच अधिकारियों को "बायो-बबल" में रहने के लिए मजबूर किया जा सकता है। इसके अलावा नियमों का उल्लंघन करने वालों को टूर्नामेंट से भी बाहर किया जा सकता है।

 

रिलेटेड पोस्ट्स