खेलकूद हमें टीम भावना के साथ जोड़ते हैंः योगी आदित्यनाथ

मुख्यमंत्री ने 'सरदार पटेल राष्ट्रीय दिव्यांग टी-20 कप’ का किया शुभारम्भ
खेलपथ संवाद
लखनऊ।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को सरदार पटेल राष्ट्रीय दिव्यांग टी-20 खेल प्रतियोगिता का उद्घाटन किया। मुख्यमंत्री ने लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की 147वीं जयंती पर राजधानी लखनऊ के इकाना स्टेडियम में राष्ट्रीय दिव्यांग टी-20 खेल प्रतियोगिता का उद्घाटन करने के बाद अपने सम्बोधन में कहा कि खेलकूद के कार्यक्रम हमें टीम भावना के साथ जोड़ते हैं। खेल में अगर यह भावना न हो तो चाहे जितने होनहार खिलाड़ी हों, कोई टीम सफल नहीं हो सकती।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी इकाना इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में सरदार पटेल टी-20 राष्ट्रीय दिव्यांग क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारम्भ किया। इस प्रतियोगिता में मैच मंगलवार से सात नवम्बर तक लखनऊ के चार क्रिकेट ग्राउंड में खेले जाएंगे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इकाना क्रिकेट स्टेडियम में बल्लेबाजी कर प्रतियोगिता का शुभारम्भ किया। एक परिपक्व क्रिकेट खिलाड़ी की तरह उन्होंने गेंद पर सीधे बल्ले से प्रहार किया। क्रिकेट मैदान में उतरने से पहले मुख्यमंत्री ने खिलाडिय़ों को सम्बोधित भी किया। उन्होंने इस अवसर पर स्टीफन हाकिंग्स से लेकर महाकवि सूरदास का उदाहरण देकर दिव्यांग क्रिकेट खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया। सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि इन महान लोगों ने विपरीत परिस्थितियों में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया और विश्व पटल पर अपनी छाप छोड़ी है। आप लोग भी ऐसा कर सकते हैं।
सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि शासन की योजनाओं का लाभ प्रत्येक नागरिक का अधिकार है। हम सभी को यह ध्यान देना होगा कि दिव्यांगजन सारी कठिनाई से लड़कर यहां पहुंचे हैं। भारत के इतिहास में ऋषि अष्टावक्र और भक्ति काल के सूरदास जी उदाहरण हैं। जिन्होंने विश्व को उपनिषद, ज्ञान और भक्ति का मार्ग दिखाया है। दुनिया में जब भौतिक विज्ञान की बात होती है स्टीफन हॉकिन्स का नाम आता है। उनकी प्रतिभा का लोहा माना जा रहा है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तर प्रदेश में वर्तमान में सरकार दस लाख दिव्यांगजन को 12 हजार सालाना पेंशन दे रही है। इतना ही नहीं, हम उनको कृत्रिम अंग भी दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि यह प्रतियोगिता सरदार पटेल के नाम पर हो रही है। आज उनका सपना साकार होता दिख रहा है। जब हमारे दिव्यांगजन देश के लिए मेडल जीतेंगे तो उनको सच्ची श्रद्धांजलि होगी।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि हमारी सरकार ने सरकारी नौकरियों में खिलाड़ियों का कोटा बढ़ाया है। इतना ही नहीं प्रदेश के पदक विजेताओं की धनराशि दो गुना कर दी गई है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि देश को 'एक भारत, श्रेष्ठ भारत' बनाने के लिए टीम भावना के साथ राष्ट्रीय एकता के संदेश को हमें जन-जन तक पहुंचाना है ताकि प्रदेश का प्रत्येक नागरिक अपने देश, मातृभूमि और कर्तव्यों के प्रति जागरूक हो सके। उद्घाटन अवसर पर मुख्यमंत्री बल्लेबाजी करते भी नजर आए। आदित्यनाथ दिव्यांग खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करने के लिए मैदान में उतरे और शॉट भी लगाए। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विकलांग शब्द को 'दिव्यांग' कहकर उनमें नया जोश भरा है। दिव्यांगजन अपनी तकलीफ को भुलाकर देश और समाज के लिए अपना योगदान दे रहे हैं। 
आदित्यनाथ ने कहा कि उनकी सरकार ने दिव्यांगजनों की पेंशन को बढ़ाने का कार्य किया। आज उत्तर प्रदेश में 10 लाख से अधिक दिव्यांगजनों को 12 हजार रुपये सालाना मासिक पेंशन के रूप में मिल रही है। मुख्यमंत्री ने इस खेल प्रतियोगिता की ब्रांड एम्बेसर पद्मश्री एथलीट दीपा मलिक को धन्यवाद देते हुए कहा कि वह लाखों लोगों की प्रेरणा हैं। उन्होंने ऋषि अष्टावक्र का जिक्र करते हुए कहा कि उनके मंत्र भारत ही नहीं समूचे विश्व को एक नई रोशनी प्रदान करते हैं वहीं, सूरदास ने अपने काव्य के माध्यम से भगवान श्रीकृष्ण की भक्ति का प्रकाश फैलाया था। कार्यक्रम में दिल्ली से आए कलाकारों ने ह्वीलचेयर नृत्य किया। सरदार पटेल राष्ट्रीय दिव्यांग टी-20 क्रिकेट कप में देश भर से 20 टीमें भाग ले रही हैं। पद्मश्री डॉ. दीपा मलिक इस टूर्नामेंट की ब्रांड एम्बेसडर हैं। डिफरेंटली एबल्ड क्रिकेट कमेटी आफ इंडिया (डीसीसीआई) के इस आठ दिवसीय टूर्नामेंट में देश भर से दिव्यांग क्रिकेटर भाग ले रहे हैं। फाइनल मुकाबला सात नवम्बर को केडी सिंह बाबू स्टेडियम में खेला जाएगा। इस अवसर पर खेलमंत्री गिरीश चंद्र यादव, डीसीसीआई के सचिव रविकान्त चौहान व अन्य मौजूद रहे।

रिलेटेड पोस्ट्स