सिमोना हालेप डोपिंग के मामले में निलम्बित

कहा- मेरी जिंदगी का सबसे मुश्किल मैच शुरू
मैं पूरी तरह से भ्रमित और ठगी हुई सी महसूस कर रही हूं
खेलपथ संवाद
नई दिल्ली।
दुनिया की पूर्व नम्बर एक खिलाड़ी सिमोना हालेप को डोपिंग के मामले में अस्थायी रूप से निलम्बित कर दिया गया है। अंतरराष्ट्रीय टेनिस अखंडता एजेंसी ने बताया कि प्रतिबंधित दवाओं का सेवन करने की वजह से हालेप पर कार्रवाई की गई है। इस कार्रवाई के बाद हालेप ने सोशल मीडिया पर लम्बा-चौड़ा पोस्ट कर खुद को निर्दोष बताया है। साथ ही उन्होंने लिखा है कि उनकी जिंदगी का सबसे मुश्किल मैच शुरू हो चुका है।
31 साल की हालेप को डोपिंग रोधी प्रोग्राम के आर्टिकल 7.12.1 के तहत निलम्बित किया गया है। रोमानिया की यह टेनिस खिलाड़ी दो ग्रैड स्लैम जीत चुकी है। अस्थायी रूप से प्रतिबंधित होने के बाद सिमोना हालेप ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर लम्बा-चौड़ा पोस्ट कर सफाई दी है। उन्होंने लिखा "आज मेरे जीवन का सबसे मुश्किल मैच शुरू हो रहा है। एक लड़ाई सच के लिए। मुझे बताया गया कि डोप टेस्ट में मेरे अंदर रोक्साडुस्टैट बहुत ही कम मात्रा में पाया गया, जोकि मेरे लिए जिंदगी का सबसे बड़ा झटका था। अपने पूरे करियर में कभी भी मेरे दिमाग में धोखाधड़ी करने का ख्याल नहीं आया क्योंकि यह उन सभी मूल्यों के खिलाफ है, जो मुझे सिखाए गए हैं। बहुत ही अन्यायपूर्ण हालातों का सामना कर रही हूं। मैं पूरी तरह से भ्रमित और ठगी हुई सी महसूस कर रही हूं।" 
उन्होंने आगे लिखा "मैं अंत तक यह साबित करने के लिए लड़ती रहूंगी कि मैंने जान बूझकर कभी भी प्रतिबंधित पदार्थ का सेवन नहीं किया है और मूझे पूरा यकीन है कि देर-सवेर सच बाहर आएगा। यह खिताब या पैसों के बारे में नहीं है। यह गर्व और उस प्यार के बारे में है, जो मैंने पिछले 25 सालों में टेनिस के खेल के प्रति बनाया है।"

रिलेटेड पोस्ट्स