वह सम्मानपूर्वक जीने और खेलने की कोशिश करते हैंः क्रिस्टियानो रोनाल्डो

चेल्सी के खिलाफ मैनचेस्टर यूनाइटेड ने रोनाल्डो को किया बाहर
नई दिल्ली।
टोटेनहम हॉटस्पर के खिलाफ न खिलाए जाने से नाराज क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने अंतिम सीटी बजने से पहले पिच छोड़ने के बाद मैनचेस्टर यूनाइटेड खेमे में विवाद छिड़ गया था। सजा के तौर पर चेल्सी के खिलाफ क्लब के अगले फुटबाल प्रीमीयर लीग मैच से उन्हें बाहर कर दिया गया है। भारी आलोचनाओं के बीच रोनाल्डो ने अपनी चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने एक बयान जारी करते हुए कहा कि, "वह सम्मानपूर्वक जीने और खेलने की कोशिश करते हैं, लेकिन कई बार ऐसा नहीं होता।"
रोनाल्डो ने अपने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट साझा करते हुए कहा कि, “जैसा कि मैंने अपने पूरे करियर में हमेशा किया है, मैं अपने सहयोगियों, अपने विरोधियों और अपने कोचों के प्रति सम्मानपूर्वक जीने और खेलने की कोशिश करता हूं। यह नहीं बदला है। मैं नहीं बदला हूं। मैं वही व्यक्ति हूं, जो पिछले 20 वर्षों से सम्मान के साथ फुटबॉल खेल रहा है।”
रोनाल्डो ने आगे कहा, कि “मुझे लगता है कि मुझे कड़ी मेहनत करते रहना है, अपने साथियों का समर्थन करना है और किसी भी खेल में हर चीज के लिए तैयार रहना है। मैनचेस्टर यूनाइटेड के लिए एकजुट होना चाहिए। जल्द ही हम फिर से एक साथ होंगे। बता दें कि क्रिस्टियानो रोनाल्डो मैनचेस्टर यूनाइटेड के लिए फॉरवर्ड के रूप में खेलते हैं। रोनाल्डो के लिए प्रीमियर का यह सीजन अच्छा नहीं रहा है। बीते शनिवार को टोटेनहम हॉटस्पर के खिलाफ रोनाल्डो को न खिलाए जाने से नाराज होकर अंतिम सीट बजने से पहले वह मैदान छोड़कर ड्रेसिंग रूम में चले गए थे। इसी पर उन्हें आलोचनाओं का सामना करना पड़ा था।

रिलेटेड पोस्ट्स