स्मृति मंधाना, दीप्ति ने हासिल की टी20 में सर्वश्रेष्ठ करियर रैंकिंग

दुबई। भारत की सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना और हरफनमौला दीप्ति शर्मा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद की नवीनतम टी20 अंतरराष्ट्रीय रैंकिंग में बल्लेबाजों और गेंदबाजों की सूची में करियर के सर्वश्रेष्ठ दूसरे स्थान पर पहुंच गई हैं। मंधाना और दीप्ति दोनों ने साप्ताहिक जारी होने वाली रैंकिंग में क्रमश: बल्लेबाजों और गेंदबाजों की सूची में एक-एक स्थान का सुधार किया है। 
मंधाना एकदिवसीय मैचों में शीर्ष रैंकिंग की बल्लेबाज रह चुकी हैं। उन्होंने टी20 प्रारूप में खेले गये एशिया कप के फाइनल 25 गेंद में नाबाद 51 रन बनाकर भारत को चैम्पियन बनाने में अहम भूमिका अदा की और इस प्रारूप में अपनी सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग हासिल की। मंधाना के नाम 730 रेटिंग अंक हैं और वह शीर्ष पर काबिज ऑस्ट्रेलिया की बेथ मूनी से 13 अंक पीछे है। टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में थाईलैंड के खिलाफ सात रन देकर तीन विकेट लेने के बाद फाइनल में चार ओवर में सिर्फ सात रन खर्च करने वाली दीप्ति 742 रेटिंग के साथ गेंदबाजों की सूची में दूसरे पायदान पर हैं। शीर्ष पर काबिज इंग्लैंड की स्पिनर सोफी एक्लेस्टोन के नाम उन से 14 अंक ज्यादा हैं। दीप्ति हरफनमौला खिलाड़ियों की सूची में 370 रेटिंग अंकों के साथ तीसरे स्थान पर है। इस तालिका में वेस्टइंडीज की हेले मैथ्यूज (377) और न्यूजीलैंड की सोफी डिवाइन (390) शीर्ष दो खिलाड़ी हैं। एशिया कप के फाइनल में पांच रन देकर तीन विकेट लेकर मैच की सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी बनीं तेज गेंदबाज रेणुका सिंह 5 स्थान के सुधार के साथ करियर के सर्वश्रेष्ठ तीसरे स्थान पर पहुंच गई हैं। 
इस सूची में स्नेह राणा भी पांच पायदान ऊपर करियर के सर्वश्रेष्ठ 10वें स्थान पर हैं। भारत की विस्फोटक सलामी बल्लेबाज शेफाली वर्मा (एक पायदान के फायदे से सातवें) और कप्तान हरमनप्रीत कौर (तीन पायदान के फायदे से 14वें) को भी नवीनतम रैंकिंग में फायदा हुआ है। बाएं हाथ की स्पिनर राजेश्वरी गायकवाड़ (15 पायदान के फायदे से 17वें) भी रैंकिंग में सुधार करने में सफल रही हैं।

रिलेटेड पोस्ट्स