तमिलनाडु की पोल वॉल्टर रोजी ने तोड़ा अपना ही कीर्तिमान

नेशनल ओपन एथलेटिक्स चैम्पियनशिप
खेलपथ संवाद
नई दिल्ली।
तमिलनाडु की रोजी मीना पॉलराज ने पोल वॉल्ट में 15 दिन के भीतर अपना ही रिकॉर्ड तोड़कर नया राष्ट्रीय कीर्तिमान बनाया है। उन्होंने नेशनल ओपन एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में 4.21 मीटर के साथ स्वर्ण पदक जीता। इससे पहले उन्होंने 36वें राष्ट्रीय खेलों में गांधीनगर में 4.20 ऊंची छलांग लगाकर नया राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाया था। 
रोजी मीना पॉलराज ने 2014 में वीएस सुरेखा के 4.15 मीटर के राष्ट्रीय रिकॉर्ड को तोड़ा था। रोजी पहले जिमनास्ट बनना चाहती थीं। हालांकि, इसे छोड़कर उनकी दिलचस्पी पोल वॉल्ट में ही बढ़ी। वह जिमनास्ट दीपा करमाकर के इवेंट वॉल्ट में नेशनल लेवल की मेडलिस्ट भी रह चुकी हैं। रेलवे की रवीना ने 20 किलोमीटर पैदल चाल में नए मीट रिकॉर्ड के साथ स्वर्ण जीता। कर्नाटक की वंदना ने रजत और उत्तर प्रदेश की मुनीता प्रजापति ने कांस्य जीता। पुरुषों की 20 किलोमीटर पैदल चाल में उत्तरखंड के सूरज पंवार ने स्वर्ण जीता। महिला डिस्कस थ्रो में रेलवे की परमजोत कौर ने स्वर्ण, निधि रानी ने रजत और उत्तर प्रदेश की नीतिका वर्मा ने कांस्य जीता।

रिलेटेड पोस्ट्स