वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 36 रन से हराया

केएल राहुल को छोड़ सभी बल्लेबाज फेल
पर्थ।
भारतीय टीम टी20 विश्व कप की तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुटी हुई है। इसी कड़ी में भारत वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अभ्यास मैच खेल रहा है। पहले अभ्यास मैच में जीत हासिल करने वाली भारतीय टीम को दूसरे अभ्यास मैच में हार का सामना करना पड़ा है। वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 36 रन से हराया।
इस मैच में वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए नौ विकेट खोकर 168 रन बनाए। भारत के सामने 169 रन का लक्ष्य था। इसके जवाब में भारतीय टीम 132 रन ही बना पाई। भारत के लिए लोकेश राहुल को छोड़ सभी बल्लेबाज फेल रहे। राहुल ने 55 गेंदों में 74 रन की पारी खेली। भारत के लिए ऋषभ पंत 11 गेंदों में नौ रन बनाकर आउट हुए वहीं, दीपक हुड्डा ने नौ गेंदों में छह रन बनाए। हार्दिक पांड्या ने नौ गेंदों में 17 रन की पारी खेली। अक्षर पटेल ने सात गेंदों में दो रन बनाए। दिनेश कार्तिक 14 गेंदों में 10 रन बनाकर आउट हुए। हर्षल पटेल ने भी 10 गेंदों में दो रन बनाए। अश्विन चार गेंदों में दो रन बनाकर आउट हुए।
भारत के लिए रविचंद्रन अश्विन ने एक ही ओवर में तीन विकेट झटके। ऑस्ट्रेलियाई पिचों पर अश्विन का यह प्रदर्शन भारत के लिए अच्छी खबर है। उन्होंने अपने चार ओवर में 32 रन देकर तीन विकेट लिए। कप्तान राहुल ने कुल सात गेंदबाजों को आजमाया। अर्शदीप ने तीन ओवर में 25 रन देकर एक विकेट लिया। भुवनेश्वर ने दो ओवर में 15 रन दिए, लेकिन कोई विकेट नहीं ले सके। हार्दिक ने दो ओवर में 17 रन दे दिए और उन्हें भी कोई विकेट नहीं मिला। दीपक हुड्डा महंगे साबित हुए। उन्होंने दो ओवर में 22 रन लुटाए। हर्षल पटेल ने चार ओवर में 32 रन दिए और दो विकेट झटके। वहीं, अक्षर पटेल ने तीन ओवर में 22 रन दिए और उन्हें भी कोई विकेट नहीं मिला। 
दूसरे अभ्यास मैच में वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए शानदार शुरुआत की। पावरप्ले में एक विकेट खोकर 54 रन बनाए। हालांकि, अगले चार ओवरों में भारतीय गेंदबाजों ने रन गति में लगाम लगाई और 10 ओवर के बाद वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया का स्कोर एक विकेट पर 78 रन था। अगले पांच ओवर में वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया ने 49 रन जोड़ दिए, लेकिन भारतीय गेंदबाज दो विकेट लेने में सफल रहे। इसके बाद अश्विन ने एक ओवर में तीन विकेट झटके और स्कोर छह विकेट पर 137 रन हो गया। अंत में वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया की टीम 168 रन बनाने में सफल रही। 
दूसरे अभ्यास मैच में विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव और चुजवेन्द्र चहल को आराम दिया गया है। ये खिलाड़ी शुरुआती प्लेइंग 11 में नहीं हैं। हालांकि, मैच के दौरान कप्तान राहुल इन खिलाड़ियो से भी बल्लेबाजी या गेंदबाजी करा सकते थे। 
भारतीय टीमः रोहित शर्मा, केएल राहुल (कप्तान), दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत, हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, हर्षल पटेल, रविचंद्रन अश्विन, भुवनेश्व कुमार, अर्शदीप सिंह। सूर्यकुमार यादव, विराट कोहली, युजवेन्द्र चहल। 

रिलेटेड पोस्ट्स