एशिया कप क्रिकेट में भारत का मुकाबला कल थाईलैंड से

पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच होगा दूसरा सेमीफाइनल
बारिश के कारण मेजबान बांग्लादेश को हुआ नुकसान
सिलहट।
बांग्लादेश की मेजबानी में खेला जा रहा महिला टी20 एशिया कप अपने आखिरी चरण पर पहुंच चुका है। नॉकआउट मैचों के लिये चारों टीम का पता चल गया है। भारत की टीम ने 6 मैचों में से 5 जीत दर्ज कर टॉप पर रही वहीं पाकिस्तान टीम भी 5 जीत के साथ दूसरे पायदान पर काबिज है। श्रीलंका की महिला टीम चार जीत के साथ तीसरी सेमीफाइनलिस्ट टीम बनी वहीं थाईलैंड की महिला टीम ने चौथे पायदान पर 6 अंक के साथ क्वालीफाई किया है। गुरुवार 13 अक्टूबर को भारत और थाईलैंड के बीच पहला तथा पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच दूसरा सेमीफाइनल खेला जाएगा।
डिफेंडिंग चैम्पियन मेजबान बांग्लादेश की टीम नॉकआउट स्टेज तक नहीं पहुंच सकी और टूर्नामेंट से बाहर हो गई है। बांग्लादेश और यूएई के बीच खेला जाने वाला मैच बारिश के चलते रद्द हो गया इसकी वजह से बांग्लादेश की टीम 5 अंक पर ही रह गई और थाईलैंड की टीम ने पहली बार महिला एशिया कप के सेमीफाइनल के लिये क्वालीफाई कर लिया।
महिला टी20 एशिया कप के सेमीफाइनल में पहुंच कर थाईलैंड की टीम ने इतिहास रच दिया है। ऐसा थाईलैंड क्रिकेट के इतिहास में पहली बार हुआ है। इससे पहले आज तक कभी भी थाईलैंड की टीम सेमीफाइनल मुकाबले में जगह नहीं बना पाई थी। वहीं बात करें तो थाईलैंड की टीम ने साल 2012 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मंच पर पदार्पण किया था। पहले साल टीम ग्रुप स्टेज से ही बाहर हो गई थी, जबकि साल 2016 और 2018 में पांचवे नम्बर पर रही थी।
आपको बता दें कि बांग्लादेश की टीम अंक तालिका में चौथे नम्बर पर विराजमान थाईलैंड से दो अंक पीछे थी, हालांकि टीम का नेट रन रेट थाईलैंड से ज्यादा था। इस परिस्थिति में यदि बांग्लादेश यह मुकाबला जीत जाती तो वह रन रेट के आधार पर सेमीफाइनल में जगह बना लेती। गौरतलब है कि थाईलैंड ने महिला एशिया कप 2022 में अपने अभियान की शुरुआत बांग्लादेश के खिलाफ हार के साथ की थी। साथ ही इस टीम को अपने आखिरी मुकाबले में भारत के हाथों परास्त होना पड़ा था। इसके बावजूद थाईलैंड ने आगे खेले गये मैचों में पाकिस्तान, यूएई और मलेशिया के खिलाफ जीत दर्ज करके सेमीफाइनल में जगह बना ली।
अब टूर्नामेंट का पहला सेमीफाइनल मैच 13 अक्टूबर को भारत और थाईलैंड की महिला टीम के बीच खेला जाएगा, वहीं दूसरे सेमीफाइनल मैच में पाकिस्तान का सामना श्रीलंका से होगा। पहला सेमीफाइनल मैच सुबह 8:30 बजे से खेला जाएगा वहीं दूसरा सेमीफाइनल मैच दोपहर 1:30 बजे से होगा।

रिलेटेड पोस्ट्स