जयपुर पिंक पैंथर्स ने पटना पाइरेट्स को हराया

नई दिल्ली। प्रो कबड्डी लीग 2022 के सातवें मैच में जयपुर पिंक पैंथर्स का सामना पटना पाइरेट्स के साथ हुआ। दोनों टीमों के बीच खेला गया ये मैच बेहद रोमांचक रहा, लेकिन जयपुर की टीम पटना पर भारी पड़ी और उसे 35-30 से जीत मिली। ये इस सीजन में जयपुर की पहली जीत रही तो वहीं पटना पाइरेट्स की पहले दो मैचों में ये पहली हार थी और उसे एक अंक हासिल हुई। 
इस मैच के पहले हाफ का खेल खत्म होने के बाद जयपुर ने पटना के खिलाफ 18-14 की बढ़त बना ली थी। वहीं इससे पहले पटना ने बेहतरीन शुरुआत करते हुए 3-0 की बढ़त बना ली थी। वहीं जयपुर टीम का खाता वी अजीत कुमार ने खोला, लेकिन राहुल चौधरी एक बार फिर से पटना की डिफेंस के आगे टिक नहीं पाए।
वो डू और डाई रेड में आउट हो गए। इसके बाद पटना के अर्जुन देशवाल ने रेडिंग के दम पर ना सिर्फ दोनों टीमों के बीच के अंतर को कम किया, बल्कि जयपुर की टीम पटना को आल-आउट करने के करीब भी आ गई। वहीं सचिन तंवर ने एक बार अपनी टीम को बचाया और दो प्वाइंट जुटाए। इसके बाद दूसरे हाफ की शुरुआत में पटना पाइरेट्स ने अर्जुन देशवाल को टैकल किया। वहीं एक बार फिर जयपुर की टीम ने जल्द ही अपने स्टार रेडर को रिवाइव कराया और उन्होंने आते ही सुपर रेड करते हुए पटना के तीन डिफेंडर्स को आउट कर दिया। 27वें मिनट में जयपुर ने दूसरी बार पटना पाइरेट्स को आल-आउट कर दिया।
पटना के डिफेंस ने काफी ज्यादा निराश किया और इसका फायदा जयपुर के रेडर्स ने काफी अच्छे से उठाया। जयपुर ने काफी अच्छे तरीके से अपनी बढ़त को बरकरार रखा। इस बीच पटना ने वापसी का प्रयास किया और वो जयपुर को आल-आउट करने के करीब भी आए। भवानी ने अपनी टीम को आल-आउट से बचाया और इसी के साथ जयपुर ने मुकाबले को जीत लिया।
ड्रा पर खत्म हुआ पटना व पुनेरी के बीच का मुकाबला
मैच के पहले हाफ में पुनेरी पलटन टीम पटना पर पूरी तरह से हावी दिखी और पहले हाफ की समाप्ति पर स्कोर 23-16 था। पुनेरी पलटन के युवा खिलाड़ी मोहित गोयत ने पहले हाफ में शानदार प्रदर्शन करते हुए आठ अंक हासिल किए, जिसमें 7 रेड अंक के साथ एक टैकल अंक भी था। मोहित के अलावा आकाश शिंदे ने चार रेड प्वाइंट लिए। वहीं पुनेरी पलटन के कप्तान असलम इनामदार पहले हाफ में असरदार नहीं रहे और सिर्फ दो अंक ही हासिल कर पाए। 
पहले हाफ के 11वें मिनट में ही पुनेरी पलटन आल आउट हो गई थी, लेकिन उसके बाद उन्होंने शानदार वापसी करते हुए 17वें मिनट में पटना पाइरेट्स को भी आल आउट किया और साथ ही ज्यादा रेड प्वाइंट की वजह से बड़ी बढ़त हासिल कर ली। दूसरे हाफ के शुरुआत में पटना पाइरेट्स ने अच्छी वापसी की और पुनेरी पलटन को 27वें मिनट में एक बार और आल आउट करके बढ़त हासिल कर ली। पटना पाइरेट्स ने दूसरे हाफ की शुरुआत में 10 अंक हासिल किए और इस दौरान पुनेरी पलटन सिर्फ एक अंक ले सकी। मैच में जब 10 मिनट बचे थे तब पटना पाइरेट्स 29-26 से आगे थी।
इसके बाद पुनेरी पलटन ने पुनेरी पलटन ने फिर से वापसी की और 34वें मिनट में उन्होंने स्कोर को 30-30 से बराबर कर दिया था। मैच आखिरी तक काफी रोमांचक रहा और 39वें मिनट में सुपर टैकल की वजह से पुनेरी ने एक अंक की बढ़त हासिल की, लेकिन कुछ सेकंड बाद पटना ने स्कोर को फिर से 34-34 से बराबर कर दिया। आखिरी के दो रेड में कोई भी टीम अंक नहीं ले सकी और इसी वजह से मैच टाई हो गया। पटना पाइरेट्स की तरफ से सचिन ने मैच में सबसे ज्यादा आठ रेड प्वाइंट हासिल किए तो, वहीं पुनेरी पलटन की तरफ से असलम इनामदार और मोहित गोयत ने सात-सात रेड अंक हासिल किया। 

रिलेटेड पोस्ट्स