मशहूर महिला पहलवान सारा ली का निधन

पूरा डब्ल्यूडब्ल्यूई परिवार दुखी
लंदन।
पूर्व डब्ल्यूडब्ल्यूई (वर्ल्ड रेसलिंग इंटरटेनमेंट) स्टार सारा ली का निधन हो गया है। सारा ने 30 साल की उम्र में अंतिम सांस ली। उनके निधन की खबर मां टेरी ली ने फेसबुक पोस्ट के जरिए दी। सारा ली का नाम सारा वेस्टन था। उन्हें डब्ल्यूडब्ल्यूई में सारा ली के नाम से जाना जाता था। हालांकि, उनकी जान कैसे गई, इस बारे में अभी तक खुलासा नहीं हो पाया है। सारा के निधन के बाद फैंस गमगीन हैं।
साथ ही डब्ल्यूडब्ल्यूई परिवार भी सदमे में है। इस महिला पहलवान ने दो दिन पहले ही जिम शुरू किया था। इसकी तस्वीरें उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर भी की थी। हालांकि, उनकी अचानक मौत से हर कोई चकित है। डब्ल्यूडब्ल्यूई ने अपने ट्वीट में लिखा- सारा ली के निधन की खबर से पूरा डब्ल्यूडब्ल्यूई परिवार दुखी है। सारा स्पोर्ट्स वर्ल्ड की दुनिया में कई लोगों के लिए प्रेरणादायक रही हैं। डब्ल्यूडब्ल्यूई उनके परिवार, दोस्तों और प्रशंसकों के प्रति अपनी हार्दिक संवेदना व्यक्त करता है। डब्ल्यूडब्ल्यूई महिला सुपरस्टार पेज, एलेक्सा ब्लिस, बैकी लिंच समेत कई लोगों ने सोशल मीडिया पर सारा के निधन पर दुख जताया है।
सारा की मां ने कहा- मुझे भारी मन से कहना पड़ रहा है कि सारा हमें छोड़ गई हैं। भगवान उनकी आत्मा को शांति दे। हम सभी सदमे में हैं। सारा ने हाल ही में एक सोशल मीडिया पोस्ट से बताया था कि वह इन्फेक्शन से उबर रही हैं। हालांकि, उन्होंने यह भी बताया था कि लम्बे समय बाद दो दिन जिम में बिताने से उन्हें अच्छा लगा। सारा डब्ल्यूडब्ल्यूई टफ इनफ के सीजन-छह की विजेता भी रही थीं। सारा ने पूर्व डब्ल्यूडब्ल्यूई सुपरस्टार वेज्ली ब्लेक के साथ 30 दिसंबर 2017 को शादी की थी। दोनों के तीन बच्चे हैं।

रिलेटेड पोस्ट्स