इंडियन सुपर लीग की शुरुआत सात अक्टूबर से

कोलकाता सबसे ज्यादा तीन बार बना आईएसएल चैम्पियन
2014 में पहले सीजन से लेकर 2021 तक सभी टीमों का प्रदर्शन
खेलपथ संवाद
नई दिल्ली। इंडियन सुपर लीग की शुरुआत सात अक्टूबर से होने जा रही है। यह भारत की सबसे बड़ी फुटबॉल लीग है। इसमें राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल स्टार्स साथ खेलते हैं। 2014 से लेकर अब तक इस लीग के आठ संस्करण खेले जा चुके हैं। यह नौवां संस्करण होगा। अब तक आठ संस्करण में पांच चैंपियन टीमें मिली हैं। एटलेटिको डी कोलकाता ने सबसे ज्यादा तीन बार यह खिताब जीता है। 
वहीं, चेन्नईयन एफसी ने दो बार यह खिताब अपने नाम किया है। मुंबई सिटी एफसी, बेंगलुरु एफसी और हैदराबाद एफसी ने एक-एक बार यह खिताब जीता है। 2014 में पहला सीजन एटलेटिकी डी कोलकाता ने जीता था। उन्होंने केरल ब्लास्टर्स को फाइनल में 1-0 से हराया था। वहीं, हैदराबाद एफसी 2021-22 सीजन के विनर रहा है। 
आईएसएल 2021 के फाइनल में हैदराबाद एफसी ने केरल ब्लास्टर्स को हराकर खिताब पर कब्जा जमाया था। ऐसा तीसरी बार हुआ था जब केरल ब्लास्टर्स  की टीम फाइनल में जाकर हार गई। इससे पहले 2014 और 2016 के फाइनल में भी केरल ब्लास्टर्स को हार का सामना करना पड़ा था। पिछले सीजन चैंपियन बनने वाली टीम को छह करोड़ रुपये की पुरस्कार राशि दी गई थी। वहीं, उपविजेता को तीन करोड़ रुपये मिले थे।
पुरस्कार राशि (2021-22 सीजन में)- विजेता: 6 करोड़ रुपये, उपविजेता: 3 करोड़ रुपये, सेमीफाइनल में हारने वाली टीम को: 1.5 करोड़ रुपये,कुल पुरस्कार राशि: 15.5 करोड़ रुपये.
अब तक के सीजन के चैम्पियनः- 2021-22 हैदराबाद एफसी विजेता, केरल ब्लास्टर्स उपविजेता। 2020-21 मुंबई सिटी एफसी विजेता, एटीके मोहन बागान उप-विजेता। 2019-20 एटलेटिको डी कोलकाता विजेता, चेन्नईयन एफसी उप-विजेता। 2018-19 बेंगलुरु एफसी विजेता, एफसी गोवा उप-विजेता। 2017-18 चेन्नईयन विजेता, एफसी बेंगलुरु एफसी- उप-विजेता, 2016-17 एटलेटिको डी कोलकाता विजेता, केरल ब्लास्टर्स उप-विजेता, 2015-16 चेन्नईयन एफसी विजेता, एफसी गोवा उप-विजेता, 2014-15 एटलेटिको डी कोलकाता विजेता, केरल ब्लास्टर्स उप-विजेता।
अब तक के हर सीजन के हीरो
सीजन हीरो ऑफ द लीग गोल्डन बूट इमर्जिंग प्लेयर
2021-22 ग्रेग स्टीवर्ट बार्थोलोम्यू ओगबेचे नोओरेम रोशन सिंह
2020-21 रॉय कृष्णा इगोर अंगूलो अपूइया
2019-20 ह्यूगो बोमौस नेरिजस वाल्सकिस सुमीत राठी
2018-19 कोरो कोरो साहाल अब्दुल समद
2017-18 सुनील छेत्री कोरो लालरुआथारा
2016-17 फ्लोरेंट मलोडा मार्सेलिन्हो जेरी लालरिनजुआला
2015-16 स्टीवन मेंडोजा स्टीवन मेंडोजा जेजे लालपेखुला
2014-15 लेन ह्यूम एलानो संदेश झिंगन
रिलेटेड पोस्ट्स