दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ रोहित शर्मा ने बनाए कई रिकॉर्ड

16 रन से हराकर जीती टी-20 सीरीज
गुवाहाटी।
भारत ने रोहित शर्मा की कप्तानी में साउथ अफ्रीका को दूसरे टी20 मैच में हरा दिया और तीन मैचों की टी20 सीरीज में 2-0 की अपराजेय बढ़त हासिल कर ली। इस मैच में जीत के बाद रोहित शर्मा ने भारतीय खिलाड़ियों के प्रदर्शन को शानदार बताया, लेकिन उन्होंने ये भी कहा कि डेथ ओवर की गेंदबाजी अभी भी चिंता का विषय है जिस पर काम करने की आवश्यकता है। रोहित शर्मा ने बतौर कप्तान इस मैच में जीत के बाद कई ऐतिहासिक रिकार्ड अपने नाम कर लिए। 
रोहित शर्मा ने इंटरनेशनल क्रिकेट में बतौर कप्तान 50वीं जीत हासिल की। उन्होंने अब तक सिर्फ 62 मैचों में भारतीय टीम के लिए कप्तानी की है और वो क्रिकेट इतिहास में सबसे कम मैचों में सबसे तेज गति से 50 मैच जीतने वाले कप्तान बन गए। साउथ अफ्रीका को भारतीय धरती पर टी20 इंंटरनेशनल क्रिकेट सीरीज में हराने वाले रोहित शर्मा भारत के पहले कप्तान बने। नवंबर 2021 के बाद से अब तक रोहित शर्मा ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में अब तक 26 मैचों में बतौर भारतीय कप्तान 21 मैचों में जीत दर्ज की है और ये एक अद्भुत रिकार्ड है। रोहित शर्मा ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे मैच में 37 गेंदों पर 43 रन की पारी खेली और इस दौरान एक छक्का व 7 चौके लगाए। वो बतौर कप्तान टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज हैं। 
रोहित शर्मा भारतीय क्रिकेट इतिहास में बतौर कप्तान सबसे ज्यादा लगातार द्विपक्षीय सीरीज जीतने वाले कप्तान हैं। रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे बड़ा स्कोर बनाया। आपको बता दें कि भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दूसरा टी20 मैच रविवार को खेला गया था। इस मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 3 विकेट पर 237 रन बनाए और इसके जवाब में साउथ अफ्रीका की टीम 20 ओवर में 3 विकेट पर 221 रन बनाए और उसे 16 रन से हार मिली। 

रिलेटेड पोस्ट्स