राष्ट्रीय खेलों में खिलाड़ी उठा रहे गुजरात के गरबा का लुत्फ

सिंधु, मीराबाई और भवानी देवी ने नेशनल गेम्स के बीच किया गरबा
बजरंग पूनिया भी डांस करते आए नजर
खेलपथ संवाद
अहमदाबाद।
राष्ट्रीय खेलों का आयोजन इस बार गुजरात में हो रहा है। नवरात्रि के त्योहार के बीच इन खेलों का शुभारंभ हुआ। गुजरात में राष्ट्रीय खेलों के आयोजन से खिलाड़ियों के पास गरबा करने का अवसर मिल गया। एथलीट इस अवसर का भरपूर फायदा उठा रहे हैं। सबसे पहले स्टार भालाफेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा गरबा करते नजर आए थे। उनके बाद स्टार शटलर पीवी सिंधु ने भी ऐसा किया। इस लिस्ट में अब कई खिलाड़ियों के नाम जुड़ गए हैं।
27 वर्षीय सिंधु की तस्वीरें और वीडियो लगातार सामने आ रहे हैं। वह गरबा करने का कोई मौका नहीं छोड़ रही हैं। ओलंपिक में रजत पदक जीत चुकीं वेटलिफ्टर मीराबाई चानू, तलवारबाज भवानी देवी और रेसलर बजरंग पूनिया ने भी गरबा किया है। चानू ने अपने इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर किया है। इममें वह भवानी देवी के साथ गरबा करती हुई दिखाई दे रही हैं।
वहीं, बजरंग पूनिया का वीडियो स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया (साई) ने शेयर किया। बजरंग मस्ती में झूमते हुए गरबा कर रहे हैं। बजरंग के साथ वहां पर भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर भी मौजूद थे। बजरंग ने पिछले महीने सर्बिया में विश्व कुश्ती चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीतने के बाद अपना चौथा विश्व चैंपियनशिप पदक जीता। उन्हें राष्ट्रीय खेलों में हरियाणा का प्रतिनिधित्व करना था, लेकिन विश्व चैंपियनशिप में सिर में चोट लगने के कारण टूर्नामेंट से बाहर हो गए। सिंधु की बात करें तो एक दिन पहले ही वह किसी लैब में नजर आई थीं। सिंधु माइक्रोस्कोप के जरिए हीरे को देख रही थीं। उन्हें हीरों को तराशने की प्रक्रिया देखने के लिए आमंत्रित किया गया था। सिंधु माइक्रोस्कोप में यही प्रक्रिया देख रही थीं, जिसका वीडियो वायरल हो रहा है।
सिंधु इससे पहले गुजरात में ही एक गरबा डांस में शामिल हुई थीं। यहां उन्होंने पंडाल के स्टेज में जाकर एथलीट अंजू बॉबी जॉर्ज के साथ गरबा डांस किया था और डांडिया भी खेला था। उनके गरबा डांस का वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था। इससे पहले पीवी सिंधु सहित खेल जगत की कई बड़ी हस्तियां 36वें राष्ट्रीय खेलों के उद्घाटन समारोह का हिस्सा भी बनी थीं। इस कार्यक्रम में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 36वें राष्ट्रीय खेलों का शुभारंभ किया था। सिंधु के अलावा अंजू बॉबी जॉर्ज, गगन नारंग, मीराबाई चानू और नीरज चोपड़ा भी इस कार्यक्रम में शामिल हुए थे।

रिलेटेड पोस्ट्स