राष्ट्रीय खेलों के उद्घाटन समारोह में शामिल हुए दिग्गज खिलाड़ी

अंजू बॉबी जॉर्ज, गगन नारंग, नीरज चोपड़ा, पीवी सिंधु ने बढ़ाया मान
खेलपथ संवाद
अहमदाबाद।
गुजरात के अहमदाबाद में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 36वें राष्ट्रीय खेलों का शुभारंभ किया। तकनीकि तौर पर तो राष्ट्रीय खेलों की शुरुआत 20 सितंबर से हो चुकी है, लेकिन आधिकारिक तौर पर इनकी शुरुआत 29 सितंबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में हुई। इस उद्घाटन समारोह में खेल जगत की बड़ी हस्तियां भी शामिल हुईं। एथलीट अंजू बॉबी जॉर्ज, जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा, बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु और निशानेबाज गगन नारंग भी इस समारोह में शामिल हुए। 
वेटलिफ्टर मीराबाई चानू भी इस समारोह में शामिल हुईं। राष्ट्रीय खेलों में ये खिलाड़ी भाग नहीं ले रहे हैं, लेकिन उद्घाटन समारोह में शामिल होकर इन खिलाड़ियों ने इस प्रतियोगिता की अहमियत बताई। राष्ट्रीय खेलों के उद्घाटन समारोह में शामिल होने से पहले ये सभी खिलाड़ी गुजरात राष्ट्रीय खेल के शूटिंग रेंज में भी पहुंचे। यहां सभी खिलाड़ियों ने शूटिंग में भी अपना हाथ आजमाया। शूटर गगन नारंग यहां कोच की भूमिका में नजर आए।
राष्ट्रीय खेलों के उद्घाटन समारोह में पीएम मोदी ने जुड़ेगा इंडिया.. जीतेगा इंडिया का नारा दिया। उन्होंने बताया कि पिछले कुछ सालों में देश में खेलों की तस्वीर किस कदर बदली है। इस समारोह में पीएम मोदी ने स्वर्णिम गुजरात यूनिवर्सिटी का वर्चुअल लॉन्च भी किया। यह यूनिवर्सिटी 100 करोड़ से ज्यादा की लागत से बनी है। गुजरात को पहली बार राष्ट्रीय खेलों की मेजबानी मिली है। गुजरात के छह शहरों में अलग-अलग प्रतियोगिताओं का आयोजन होगा। ये छह शहर अहमदाबाद, गांधीनगर, सूरत, वडोदरा, राजकोट और भावनगर हैं।

रिलेटेड पोस्ट्स