दर्द से गुजर रहीं सानिया मिर्जा

संन्यास को लेकर नई योजना बताई
खेलपथ संवाद
मुम्बई।
भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा अपनी संन्यास की योजनाओं में बदलाव कर सकती हैं। अगस्त में कनाडाई ओपन के दौरान उनकी कोहनी चोटिल हो गई थी। सानिया की चोट तेजी से ठीक नहीं हो पा रही है। यहां तक कि उन्हें पानी की बोतल उठाने में भी दर्द से गुजरना पड़ता है। 35 वर्षीय सानिया तीन महिला युगल और तीन मिश्रित युगल ग्रैंड स्लैम खिताब जीत चुकी हैं। उन्होंने वर्ष की शुरुआत में कहा था कि 2022 सीजन उनके पेशेवर करियर का आखिरी होगा।
सानिया को कोहनी की चोट के कारण यूएस ओपन से बाहर होना पड़ा था। तब उन्होंने अपने बयान में सिर्फ इतना कहा था कि चोट की वजह से उनकी संन्यास की योजना बदल जाएगी। मुंबई में टेनिस प्रीमियर लीग के चौथे संस्करण के लिए खिलाड़ियों की नीलामी में सानिया मिर्जा ने कहा, ''अभी इस बात का अंदाजा नहीं है कि वह किस टूर्नामेंट प्रतिस्पर्धा करेंगी।''
सानिया ने कहा, ''ईमानदारी से कहूं तो चोट बहुत धीमी गति से ठीक हो रही है। लगभग एक महीने से अधिक समय हो गया है। हालांकि, मुझे इसका एहसास नहीं हुआ है, लेकिन मैंने अपना नस फाड़ लिया है और यह हड्डी से थोड़ा अलग हो गया है। इस कारम बहुत दर्द होता है। आज भी साढ़े चार सप्ताह के बाद जब मैंने सोचा कि मुझे अब तक खेलना शुरू कर देना चाहिए, लेकिन मैं हाथ से बोतल भी दर्द के बिना नहीं उठा पा रही हूं।''
सानिया ने आगे कहा, ''ऐसा लग रहा है कि ठीक होने में अभी और कई हफ्ते लगेंगे। मैं कुछ और टेस्ट करवाऊंगी, फिर देखूंगी यह कैसा है। इन्हीं कारणों मुझे अपनी संन्यास की योजनाओं या किसी भी चीज के बारे में पता नहीं है। मैं यूएस ओपन खेलने की उम्मीद कर रही थी। अभी भी रैंकिंग में 20वें स्थान के करीब होने के नाते मैंने सोचा था कि ग्रैंड स्लैम में खेलकर संन्यास लेना अच्छा होगा, लेकिन मुझे नहीं पता कब बेहतर हो पाऊंगी।''

रिलेटेड पोस्ट्स