रोते हुए नेशंस लीग से बाहर हुए क्रिस्टियानो रोनाल्डो

स्पेन से हारा पुर्तगाल, दिग्गज टीमों की हुई विदाई
ब्रागा।
दुनिया के दिग्गज फुटबॉलर खिलाड़ी पुर्तगाल के क्रिस्टियानो रोनाल्डो के लिए यूईएफए नेशंस लीग का अंत शर्मनाक तरीके से हुआ। उनकी टीम पुर्तगाल लीग ए ग्रुप-2 में स्पेन के खिलाफ 0-1 से हार गई। इस हार से टूट चुके रोनाल्डो रोते हुए मैदान से बाहर गए। इस हार के साथ पुर्तगाल की टीम टूर्नामेंट से बाहर हो गई। स्पेन 11 अंकों के साथ ग्रुप में शीर्ष पर रहा वहीं, पुर्तगाल 10 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर रहा।
नेशंस लीग के नियम के अनुसार लीग-ए के चार ग्रुपों में शीर्ष पर रहने वाली टीमें सेमीफाइनल में पहुंच जाती हैं। इस तरह ग्रुप-1 से क्रोएशिया, ग्रुप-2 से स्पेन, ग्रुप-3 से इटली और ग्रुप-4 से नीदरलैंड अंतिम-4 में पहुंचने में सफल रहीं। पुर्गताल के अलावा विश्व चैम्पियन फ्रांस, जर्मनी, इंग्लैंड, बेल्जियम और पोलैंड जैसी मजबूत टीमें भी बाहर हो चुकी हैं।
2019 में पहले नेशंस लीग को जीतने वाले पुर्तगाल की टीम को स्पेन के खिलाफ सिर्फ एक अंकों की जरूरत थी। वह अगर मैच ड्रॉ भी करा लेता तो सेमीफाइनल में पहुंच जाता, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। मैच के पहले हाफ में दोनों टीमों ने गोल नहीं किया। दूसरे हाफ के अंत तक ऐसा लग रहा था कि पुर्तगाल मैच ड्रॉ कराने में सफल हो जाएंगा, लेकिन 88वें मिनट में मैच पलट गया।
स्पेन के स्ट्राइकर अल्वारो मोराटा ने 88वें मिनट में निको विलियम्स के पास पर गोल दाग दिया। इस गोल के साथ ही स्पेन सेमीफाइनल में पहुंच गया। वहीं, पुर्तगाल और क्रिस्टियानो रोनाल्डो का सपना टूट गया। वर्ल्ड कप से पहले उनका फॉर्म खराब चल रहा है। वह नेशंस लीग के पांच मैचों में सिर्फ दो ही गोल कर सके। रोनाल्डो मैनचेस्टर यूनाइटेड के लिए इंग्लिश प्रीमियर लीग के छह मैचों में एक भी गोल नहीं कर सके हैं। वहीं, यूरोप लीग में उनके नाम एक गोल है।

 

रिलेटेड पोस्ट्स