भारत ने पाकिस्तान को पीछे छोड़ बनाया विश्व कीर्तिमान

एक कैलेंडर वर्ष में जीते सर्वाधिक टी-20 मैच
खेलपथ संवाद
नई दिल्ली।
भारतीय टीम ने रोहित शर्मा की कप्तानी में आस्ट्रेलिया की टीम को हैदराबाद में खेले गए तीन मैचों की टी20 सीरीज के आखिरी मैच में 6 विकेट से हरा दिया। इस जीत के साथ भारतीय टीम एक कैलेंडर वर्ष में सबसे ज्यादा टी-20 मैच जीतने के मामले में पहले नंबर पर आ गई और उन्होंने इस मामले में पाकिस्तान को पीछे छोड़ दिया।
भारत ने इस कैलेंडर वर्ष यानी 2022 में 27 टी-20 मैचों में 21वीं जीत हासिल की। पाकिस्तान ने वर्ष 2021 में 29 टी-20 में से 20 जीते थे। भारत ने कभी इससे पहले एक कैलेंडर वर्ष में इतनी जीत हासिल नहीं की थी। भारत ने घरेलू सरजमीं पर 12 में से 10 मैच जीते हैं। वह इस एक कैलेंडर वर्ष में घर पर सबसे ज्यादा टी-20 जीतने के मामले में शीर्ष पर आ गया। उसने जिंबाब्वे को पीछे छोड़ दिया। जिंबाब्वे ने भी इस कैलेंडर वर्ष में घर पर नौ मैच जीते हैं।
आपको बता दें कि भारत और आस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज खेली गई जिसमें टीम इंडिया ने रोहित शर्मा की कप्तानी में आरोन फिंच की कप्तानी वाली कंगारू टीम को 2-1 से हरा दिया। दोनों देशों की बीच तीसरा मैच हैदराबाद में खेला गया था जिसमें भारतीय टीम को 6 विकेट से जीत मिली। भारत को इस मैच में जीत के लिए 187 रन का लक्ष्य मिला था, लेकिन टीम इंडिया ने विराट कोहली के 63 रन (4 छक्के और 3 चौके) व सूर्यकुमार यादव के 69 रन की पारी के दम पर इस टारगेट को 19.5 ओवर में 6 विकेट शेष रहते हासिल कर लिया और सीरीज भी जीत ली। इस मैच में सूर्यकुमार यादव को अपनी बेहतरीन पारी के लिए प्लेयर आफ द मैच चुना गया। 

रिलेटेड पोस्ट्स